खोज

स्लोवाकिया के तीर्थयात्री संत पेत्रुस प्रांगण में स्लोवाकिया के तीर्थयात्री संत पेत्रुस प्रांगण में 

संत पापा की यात्रा खुशखबरी है, स्लोवाकिया महाधर्माध्यक्ष

स्लोवाकिया धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष स्तानिस्लाव ज़्वोलेंस्की ने संत पापा फ्राँसिस की स्लोवाकिया यात्रा की घोषणा के बाद प्रसन्नता व्यक्त की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

ब्रातिस्लावा, सोमवार 5 जुलाई 2021 (वाटिकन न्यूज) : स्लोवाकिया धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष स्टानिस्लाव ज़्वोलेंस्की ने सितंबर में संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

एक बयान में, उन्होंने कहा कि यह "विशेष रूप से खुशी का समाचार" है।

महाधर्माध्यक्ष ने अपने पूर्ववर्ती संत जॉन पॉल द्वितीय की स्लोवाकिया यात्रा को भी याद किया। उन्होंने कहा, "एक बार फिर हम कह सकते हैं कि अब प्रेरितों के उत्तराधिकारी, संत पापा फ्राँसिस, स्लोवाकिया आएंगे।"

महाधर्माध्यक्ष ज़्वोलेंस्की ने इस खबर को नोट किया, "संत पापा हमारे विश्वास के अग्रदूतों, संत सिरिल और संत मेथोदियुस का दर्शन करने आ रहे हैं। इन्होंने ही हमें संत पापा के प्रति सम्मान सिखाया और अब हम प्रेरित पेत्रुस के उत्तराधिकारी को स्लोवाकिया में हमारे बीच में स्वागत कर सकेंगे।मैं सभी से संत पापा फ्राँसिस के संदेश को अच्छी तरह से सुनने में सक्षम होने के लिए आंतरिक रूप से तैयारी शुरू करने के लिए कह रहा हूँ।"

ब्रातिस्लावा के महाधर्माध्यक्ष ने आगे कहा कि यह यात्रा उन लोगों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश है जो पीड़ित हैं, जो समाज के हाशिये पर हैं, जो भौतिक और आध्यात्मिक दोनों क्षेत्रों में जरूरतमंद हैं। फिर परिवार की भलाई के लिए संत पापा की बड़ी चिंता है, युवाओं की जरूरतों के प्रति उनकी बड़ी संवेदनशीलता है।"

महाधर्माध्यक्ष ज़्वोलेंस्की ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि ये विषय निश्चित रूप से संत पापा फ्राँसिस की स्लोवाकिया यात्रा का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम एक महान आध्यात्मिक मजबूती की उम्मीद कर सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 जुलाई 2021, 15:37