खोज

संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते श्री लंका के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल मैलकम रणजीत संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करते श्री लंका के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल मैलकम रणजीत  (Vatican Media)

श्री लंका के कार्डिनल का सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति धन्यवाद

श्री लंका के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल मैलकम रणजीत ने श्री लंका के लोगों के लिये वाटिकन द्वारा अर्पित एक लाख यूरो की भेंट के लिये सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

कोलोम्बो, शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): श्री लंका के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल मैलकम रणजीत ने श्री लंका के लोगों के लिये वाटिकन द्वारा अर्पित एक लाख यूरो की भेंट के लिये सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।   

वाटिकन द्वारा एक लाख यूरो कोलोम्बो महाधर्मप्रान्त को 2019 में ईस्चर महापर्व के दिन हुए बम विस्फोट में मारे गये तथा प्रभावित काथलिक परिवारों की मदद के लिये दिये गये हैं। इस बम विस्फोट में 269 लोग मारे गये थे।

वाटिकन न्यूज़ से बातचीत

वाटिकन न्यूज़ से बातचीत में कोलोम्बो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मैल्कम रणजीत ने सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति एक लाख यूरो के अनुदान के लिये हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि यह राशि उक्त बम विस्फोट से प्रभावित लगभग 400 परिवारों की मदद के लिये उपयोग में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह में जब वे रोम यात्रा पर आये थे तब उन्होंने सन्त पापा से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा उसी अवसर पर सन्त पापा फ्रांसिस ने श्री लंका के प्रभावित परिवारों की सहायता का निर्णय लिया था।  

कार्डिनल रणजीत ने यह भी बताया कि कोलोम्बो स्थित परमधर्मपीठीय राजदूतावास के माध्यम से उक्त राशि श्री लंका के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन यापन कर रहे परिवारों को दी जायेगी। ये परिवार मुख्यतः नेगोम्बो शहर स्थित काटूवापीतिया में सेन्ट सेबास्टियन गिरजाघर तथा कोखचीकादे में सेन्ट एन्तोनी गिरजाघर के पल्लीवासी हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय कारितास के माध्यम से बाटिकेलोवा के एवेन्जेलिकल चर्च को भी उक्त राशि का एक हिस्सा प्रदान किया जायेगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 August 2022, 12:22