खोज

यूक्रेन में युद्ध यूक्रेन में युद्ध  (ANSA)

संत पापा ने यूक्रेन में युद्ध रोकने की अपील की

संत पापा ने यूक्रेन में शांति की अपील को पुनः दुहराया एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संघर्षपूर्ण बयानबाजी से पीछे हटने पर जोर दिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने यूक्रेन की याद करते हुए कहा, "हम यूक्रेन एवं पूरे विश्व में शांति के लिए प्रार्थना जारी रखें। मैं राष्ट्रों के शीर्ष नेताओं एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील करता हूँ कि संघर्ष और विरोध को बढ़ाने की प्रवृत्ति पर प्रतिक्रिया करें। दुनिया को शांति की जरूरत है। ऐसी शांति नहीं जो हथियारों को संतुलित करने पर आधारित हो अथवा आपसी भय से उत्पन्न हो। संत पापा ने कहा, यह सही नहीं है। इसका अर्थ है कि इतिहास को 70 साल पीछे ढकेलना।" उन्होंने राष्ट्रों के नेताओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि वे चाहें तो वार्ता के द्वारा दुनिया को भावी पीढ़ी के लिए बेहतर बना सकते हैं। ईश्वर की सहायता से यह हमेशा संभव है लेकिन एक शांति योजना को राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य शक्ति की पद्धति से पार होना होगा। संघर्ष की शक्तियों के बीच विभाजित विश्व को नहीं और लोगों एवं नागरिकों के बीच एकजुट विश्व को हाँ कहना होगा, जो एक-दूसरे का सम्मान करता।

नये धन्यों को सम्मानित

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विभिन्न घटनाओं की याद की। उन्होंने अर्जेंटीना में नये धन्यों की याद करते हुए कहा, "कल अर्जेंटीना के सन रामोन दे ला नोएभा ओरान में धर्मप्रांतीय पुरोहित पेद्रो ओरतिज दे जाराते एवं येसु समाजी पुरोहित जोवन्नी अंतोनियो सोलिनास की धन्य घोषणा हुई। इन दोनों मिशनरियों ने विश्वास के प्रचार के लिए अपना जीवन समर्पित किया तथा आदिवासी लोगों की रक्षा की। वे 1683 में मार डाले गये क्योंकि उन्होंने शांति के सुसमाचार का प्रचार किया। इन शहीदों का उदाहरण हमें बिना समझौता के, कमजोर लोगों की सेवा में उदारतापूर्वक समर्पित होकर, सुसमाचार का साक्ष्य देने में मदद करे।" तब संत पापा ने ताली बजाकर नये धन्यों को सम्मानित किया।

तब संत पापा ने देश-विदेश से एकत्रित सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया।

अंत में, उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 July 2022, 15:16