खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (AFP or licensors)

संत पापा जुलाई की कुछ सामान्य गतिविधियों को निलंबित करेंगे

प्रथा के अनुसार जुलाई महीने में रविवार देवदूत प्रार्थना और कनाडा की अपनी प्रेरितिक यात्रा के अपवाद के साथ, संत पापा फ्राँसिस अधिकांश गतिविधियों, सामान्य आमदर्शन समारोह और औपचारिक मुलाकातों से अवकाश लेंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 2 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस अपनी अधिकांश गतिविधियों से जुलाई में सामान्य अवकाश लेंगे, इसकी पुष्टि शुक्रवार को एक बयान में वाटिकन प्रेस कार्यालय ने की।

जैसा कि प्रथागत है, संत पापा फ्राँसिस आराम करने के लिए इस महीने के सामान्य आमदर्शन समारोह को निलंबित कर देंगे। संत पापा अपने अधिकांश गतिविधियों, सामान्य आमदर्शन समारोहों और औपचारिक मुलाकातों को निलंबित करेंगे लेकिन संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ और उसके पूर्व संदेश देना जारी रखेंगे।

संत पापा 24 से 30 जुलाई तक कनाडा की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

कनाडा की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम

रविवार, 24 जुलाई को संत पापा सुबह रोम के फ्युमिचिनो हवाई अड्डे से कनाडा के लिए प्रस्थान करेंगे। एडमोंटन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संत पापा काआधिकारिक स्वागत किया जाएगा।

सोमवार, 25 जुलाई को संत पापा का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम एडमोंटन से लगभग 70 किलोमीटर उत्तर में स्थित मास्कवासिस शहर में  मेटिस और इनुइट आदिवासी लोगों के साथ एक बैठक के साथ शुरू होगा। फिर वे दोपहर में सेक्रेड हार्ट पल्ली समुदाय के सदस्यों और आदिवासी लोगों से मिलने के लिए एडमोंटन लौटेंगे।

मंगलवार, 26 जुलाई को, संत पापा फ्राँसिस, एडमोंटन के कॉमनवेल्थ स्टेडियम में पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करेंगे। उसके बाद शहर से बाहर लैक स्टे ऐनी  की तीर्थयात्रा करेंगे और वहाँ शब्द समारोह प्रार्थना सभा में शिरकत करेंगं।

 पश्चिम से पूर्व

बुधवार, 27 जुलाई को संत पापा फ्राँसिस क्यूबेक सिटी के लिए प्रस्थान करते हुए पश्चिमी कनाडा की अपनी यात्रा को समाप्त करेंगे। वहाँ कनाडा के गवर्नर जनरल द्वारा संत पापा का आधिकारिक स्वागत किया जाएगा और वे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। बाद में, वे नागर अधिकारियों, आदिवासी लोगों के प्रतिनिधियों और राजनयिक कोर के सदस्यों से मलाकात करेंगे।

गुरुवार, 28 जुलाई को संत पापा फ्राँसिस सेंट ऐनी डे ब्यूप्रे के राष्ट्रीय तीर्थालय में पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करेंगे। दोपहर में, वे नॉट्रे डेम महागिरजाघर के में धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मबहनों, डीकनों, गुरुकुल के छात्रों और समर्पित लोगों और प्रेरितिक कार्यकर्ताओं के साथ (वेस्पर्स) संध्या प्रार्थना करेंगे।

आवासीय विद्यालयों की बैठक

शुक्रवार, 29 जुलाई को, संत पापा फ्राँसिस क्यूबेक में महाधर्माध्यक्ष के निवास पर अपने येसु समाजी भाइयों के साथ एक निजी बैठक करेंगे और उसके बाद उसी स्थान पर आदिवासी लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगो।

फिर वे कनाडा के क्षेत्र नुनावुत की राजधानी इकालुइट के लिए उड़ान भरेंगे। संत पापा इकालुइट के प्राथमिक विद्यालय में पूर्व आवासीय विद्यालयों के छात्रों के साथ निजी तौर पर मुलाकात करेंगे।

उनका अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम उसी स्कूल में युवाओं और वयस्कों के साथ एक बैठक है।

इसके बाद संत पापा फ्राँसिस शुक्रवार दोपहर इकालुइट हवाई अड्डे से रोम के लिए प्रस्थान करेंगे और शनिवार 30 जुलाई सुबह रोम के फयुमिचिनो हवाई अड्डे पर उतरेंगे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 July 2022, 14:57