खोज

कॉक्स बाजार के शिविर नम्बर 16 में आग का दृश्य कॉक्स बाजार के शिविर नम्बर 16 में आग का दृश्य 

बांग्लादेशः आग की चपेट में रोहिंग्या शरणार्थी के साथ यूनिसेफ

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में आग लगी। यूनिसेफ ने अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और विस्थापितों ने निकटवर्ती शिविरों में शरण ली है। हादसे में घायल सात बच्चों को आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल रही है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कॉक्स बाजार, बुधवार 12 जनवरी 2022 (वाटिकन न्यूज) : यूनिसेफ का कहना है कि वे "बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में 9 जनवरी को शरणार्थी शिविरों में लगी आग से प्रभावित हजारों रोहिंग्या शरणार्थियों के साथ हैं और इस घटना से वे दुखी हैं।" संयुक्त राष्ट्र बाल संगठन बांग्लादेश के प्रमुख शेल्डन येट ने वेब पर जारी एक बयान में, अपना दुख व्यक्त किया कि हाल के दिनों में शिविर नम्बर 16 में आग लग गई। 300 आश्रयों को जला दिया, अन्य 500 को नुकसान पहुँचाया और इससे सटे मेजबान समुदाय को नुकसान पहुँचाया। यूनिसेफ रोहिंग्या शरणार्थी बच्चों के लिए समर्थित दो शिक्षण केंद्र और लगभग 200 स्वच्छता सुविधाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

येट ने बताया, "यूनिसेफ और सहयोगी संगठन पिछले रविवार से पूरे जतन के साथ काम कर रहे हैं ताकि बच्चों और परिवारों की तत्काल जरूरतों को सुनिश्चित किया जा सके।" प्रभावित परिवारों के लिए भोजन, पानी, स्वच्छता, कपड़े और आश्रय की जरुरत है, जिन्होंने आग में अपना सबकुछ खो दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने पहली पंक्ति के बचाव दल और सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया, जिनके अथक परिश्रम से आग पर काबू पाना संभव हो पाया है।

यूनिसेफ के प्रमुख ने बताया कि अब चिंता यह है कि बच्चों की सुरक्षा की गारंटी दी जाए, जिससे कि आग से आश्रयों से विस्थापित और संकट के इस समय में अन्य संभावित जोखिमों से बच सकें। "यूनिसेफ और उसके सहयोगी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बच्चों को स्वास्थ्य जोखिमों से बचाया जाए और आवश्यक मनोसामाजिक सहायता प्रदान की जाए।"  येट ने यह आश्वासन देते हुए अपना बयान समाप्त किया कि संयुक्त राष्ट्र संगठन इस क्षेत्र के बच्चों के लिए और जोखिम को रोकने के लिए सतर्क रहेगा, जिसमें मलबे के संग्रह और पुनर्निर्माण गतिविधियों में बाल श्रम भी शामिल है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 January 2022, 14:56