खोज

इटली के नेपल्स में रूसी हमले का विरोध प्रदर्शन करते यूक्रेनी इटली के नेपल्स में रूसी हमले का विरोध प्रदर्शन करते यूक्रेनी   (ANSA)

संत इजिदियो समुदाय द्वारा शांति को बढ़ावा देने हेतु प्रदर्शन का

संत इजिदियो समुदाय ने यूक्रेन में युद्ध का विरोध करने हेतु बृहस्पतिवार को रोम में एक प्रदर्शन का आयोजन किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

रोम, बृहस्पतिवार, 17 फरवरी 2022 (वीएनएस) ˸ शांति की मांग एवं युद्ध के विरोध का प्रदर्शन बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार 5.30 बजे रोम के पियात्सा संत अपोस्तोली में आयोजित किया गया है।

प्रदर्शन को अनेक राजनीतिक नेताओं, व्यापारी जगत एवं सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है।

कई सालों के बाद इस तरह का आयोजन एक महत्वपूर्ण अवसर होगा और प्रासंगिक भी, क्योंकि इसमें सिर्फ शांति की चाह रखने और यूरोप में युद्ध के भय को न कहनेवाले लोग भाग लेंगे। संत इजिदियो समुदाय ने "शांति को हाँ और युद्ध को न" को बढ़ावा दिया है जिसके लिए 17 फरवरी को शाम 5.30 बजे रोम के पियात्सा संत अपोस्तोली में प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।   

प्रदर्शन के दौरान संत एजिदियो समुदाय के अध्यक्ष मार्को इम्पालियात्सो एवं नजरबंद शिविर पीड़िता एडित ब्रूक तथा युद्ध के अन्य साक्षी उपस्थित होंगे।

प्रदर्शन में भारी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है। संत एजिदियो समुदाय ने प्रदर्शन में लोगों की सहभागिता पर संतुष्टि व्यक्त की है।

उन्होंने शांति के महान मूल्य पर नागरिक समाज के एक साथ आने तथा प्रदर्शन में भाग लेने की अपील दुहरायी है ताकि आपस में समझौता किया जा सके और हथियारों का सहारा न लिया जाए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 February 2022, 15:46