खोज

वोर काली गांव में हाल ही में आए भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त घरों के मलबे से गुजरते हुए अफगान वोर काली गांव में हाल ही में आए भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त घरों के मलबे से गुजरते हुए अफगान 

अफगानिस्तान भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए प्रयास जारी

संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के दूरदराज के इलाकों में एक बड़े भूकंप के बाद आपातकालीन आश्रय और खाद्य सहायता प्रदान कर रहा है, इस क्षेत्र में 1,000 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। संत पापा फ्राँसिस ने अफगानियों को पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने का आश्वासन दिया है और सभी प्रभावितों के लिए मदद की अपील जारी की है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

अफगानिस्तान, शनिवार 25 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : बुधवार रात पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में आए हिंसक भूकंप ने पूर्वी अफगानिस्तान दो प्रान्तों - पक्तिका और ख़ोस्त को प्रभावित किया है। भूकंप के बाद दूरदराज के इलाकों में संयुक्त राष्ट्र आपातकालीन आश्रय और खाद्य सहायता प्रदान करना शुरु कर दिया है। अगस्त 2021 से फिर से अफगानिस्तान पर शासन करने वाले उग्रवादी इस्लामी तालिबान ने सहायता संगठनों से समर्थन की अपील की। उनहोंने यूनीसेफ़ और अन्य यूएन टीमों की सहायता का अनुरोध किया है जो स्थिति का आकलन करने और प्रभावित समुदायों की ज़रूरतों का अन्दाज़ा लगाने के प्रयासों में शामिल हो रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र का मानवीय सहायता संयोजन कार्यालय  (ओचा) ने बताया कि 5.9 की तीव्रता वाला ये भूकम्प देश के मध्य क्षेत्र में आधी रात के तुरन्त बाद लगभग 1.30 बजे आया। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के साथ सीमा के पास खोस्त शहर से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में लगभग दस किलोमीटर की गहराई पर था।

राज्य समाचार एजेंसी बख्तर की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद पूर्वी अफगानिस्तान में 1,000 से अधिक लोग मारे गए और 1,500  से अधिक निवासी घायल हो गए।

संयुक्त राष्ट्र का मानवीय सहायता संयोजन कार्यालय  (ओचा) ने बताया है कि अफ़ग़ान रक्षा मंत्रालय, सहायता प्रयासों की अगुवाई कर रहा है और घायलों को इलाज के लिये सुविधायुक्त स्थानों पर पहुँचाने के लिये, पाँच हैलीकॉप्टर भेजे गए हैं।

एक चिकित्सा दल, गायान ज़िले में भी भेजा गया है।

संयुक्त राष्ट्र और उसकी साझीदार एजेंसियों की तरफ़ से, आपदा राहत कार्यों का संयोजन ओचा कर रहा है और दोनों प्रान्तों में सहायता टीमें तैनात कर दी गई हैं।

राहत सामग्री लेने के लिए एकत्रित गायान  के लोग
राहत सामग्री लेने के लिए एकत्रित गायान के लोग

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) भी अपने 239 ट्रकों वाले क़ाफ़िले को रवाना करने के लिये, आँकड़े व जानकारी एकत्र कर रहा है। यूएन खाद्य एजेंसी ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान उसके सर्वाधिक तत्काल आपदाओं में शामिल है, जहाँ घोर प्रान्त में, लगभग 20 हज़ार लोगों के लिये अकाल जैसे हालात बताए गए हैं।

यूनीसेफ़ ने भी घायलों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिये, अनेक सचल स्वास्थ्य और पोषण टीमें घटनास्थलों पर भेजी हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 June 2022, 16:47