“हमारे खजाने भीतर” शीर्षक से बच्चों के लिए तस्वीरों की एक किताब “हमारे खजाने भीतर” शीर्षक से बच्चों के लिए तस्वीरों की एक किताब  

‘हमारे खजाने भीतर’ बच्चों के लिए पोप फ्राँसिस का संदेश

लोयोला प्रेस ने “हमारे खजाने भीतर” शीर्षक से बच्चों के लिए तस्वीरों की एक किताब प्रकाशित की है जो ईश्वर प्रदत्त वरदानों को पहचानने और उन्हें बांटने के पोप फ्राँसिस के आह्वान से प्रेरित है। पीटर और पॉल ने इसे बनाया है, यह बच्चों एवं परिवारों को यह सोचने के लिए बढ़ावा देता है कि उनकी क्षमता दूसरों के लिए कैसे काम आ सकता है।

वाटिकन न्यूज

लोयोला प्रेस द्वारा प्रकाशित ‘हमारे खजाने भीतर’ एक नई तस्वीरोंवाली किताब है जिसे पीटर एच. रोनाल्ड्स और पॉल ए. रोनॉल्ड्स ने तैयार किया है।

20 जनवरी से हार्डकवर और डिजिटल रूप में उपलब्ध, यह किताब पोप फ्राँसिस के हर इंसान में ईश्वर द्वारा दिए गए वरदानों को पहचानने और बांटने के लगातार बुलावे से प्रेरित है और युवा पाठकों और परिवारों को यह सोचने का एक तरीका देता है कि कैसे व्यक्तिगत क्षमता दूसरों की भलाई में योगदान दे सकते हैं।

यह परियोजना, जो 2022 में शुरू हुआ था, 21 अप्रैल, 2025 को पोप फ्राँसिस के गुजर जाने के बाद के महीनों तक जारी रहा। एक प्रेस रिलीज में, लोयोला प्रेस ने इस काम को उन प्रेरितिक विषयों को जारी रखने के तौर पर बताया है जिन पर उन्होंने अपने पूरे परमाध्यक्षीय काल में जोर दिया था।

लेखक

पीटर एच. रेनॉल्ड्स, जो बच्चों की किताबों और तस्वीरों के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं, ने कहा कि उन्हें और उनके भाई को बच्चों और उनकी देखभाल करनेवालों के लिए स्वर्गीय पोप के संदेश को आगे बढ़ाने में मदद करके गर्व महसूस हो रहा है। यह किताब लोयोला प्रेस और पोप फ्राँसिस के बीच पहले के सहयोग को आगे बढ़ाती है, जिसमें डियर पोप फ्राँसिस (2016) भी शामिल है।

लेखकों की बड़ी शैक्षणिक पहल, जिसमें फैबलविज़न स्टूडियो और रेनॉल्ड्स सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड क्रिएटिविटी शामिल हैं, जिसका मकसद दुनियाभर की कक्षाओं में रचनात्मकता और सीखने का समर्थन करना है।

लोयोला प्रेस की अध्यक्ष और प्रकाशक जोएलिन सिसियारेली ने कहा कि यह किताब हर उम्र के पठकों को अपने मकसद पर सोचने और यह कैसे बड़े समुदाय की सेवा कर सकती है, इस पर सोचने के लिए बढ़ावा देती है। इस किताब में पोप फ्राँसिस की एक जानी-मानी बात शामिल है: “यह खजाने की खोज करने जैसा है, क्योंकि यह आसानी से नहीं मिलता। लेकिन एक बार जब आप इसे पा लेते हैं, तो इसे बाटें।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 नवंबर 2025, 15:25