पोप : विश्वविद्यालय 'मन से ईश्वर तक की यात्रा' बनने के लिए बुलाये जाते हैं
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 (रेई) : पोप लियो ने शुक्रवार को लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई के काथलिक विश्वविद्यालयों के संगठन (ओडीयूसीएएल) के सदस्यों से कहा कि इस दृढ़ विश्वास से प्रेरित होकर कि येसु ख्रीस्त का प्रचार "ख्रीस्तीय मुक्ति संदेश का एक अभिन्न अंग है", काथलिक विश्वविद्यालयों को "ईश्वर की ओर मन की यात्रा" बनने के लिए कहा गया है।
संत पापा ने स्पष्ट किया कि काथलिक उच्च शिक्षा का उद्देश्य "मानव व्यक्ति के समग्र विकास की तलाश करना, आलोचनात्मक बुद्धि, विश्वासी हृदय और सर्वहित के लिए प्रतिबद्ध नागरिकों का निर्माण करना है - और यह सब उत्कृष्टता, क्षमता और व्यावसायिकता के साथ करना है।"
आस्था और संस्कृति के बीच संपर्क स्थापित करना
उन्होंने शैक्षिक नेटवर्क के लक्ष्यों में, काथलिक उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने और समाज की सेवा करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, "विश्वविद्यालय के भीतर सुसमाचार का प्रचार करने के लिए आस्था और संस्कृति के बीच संपर्क स्थापित करके।"
उन्होंने कहा, "यह साझा यात्रा पहले से ही बहुत कुछ कहती है, क्योंकि यह उसी मिशन को व्यक्त करती है जिसके लिए काथलिक कलीसिया के भीतर विश्वविद्यालय का जन्म हुआ था: 'मानवता की भलाई के लिए रचनात्मकता और ज्ञान के प्रसार का एक अतुलनीय केंद्र' बनना, जिसमें 'बुद्धि और आस्था का संयुक्त प्रयास लोगों को उनकी मानवता की पूर्ण सीमा तक पहुँचने में सक्षम बनाता है।'"
हरेक व्यक्ति के लिए ईश्वर के प्रेम की अभिव्यक्ति
अपने पूर्वाधिकारी पोप फ्राँसिस का हवाला देते हुए, पोप लियो ने कहा कि काथलिक विश्वविद्यालय “कलीसिया द्वारा हमारे समय को प्रदान किए जानेवाले सर्वोत्तम साधनों में से एक है, और यह उस प्रेम की अभिव्यक्ति है जो कलीसिया के प्रत्येक कार्य को जीवंत करता है, अर्थात्, प्रत्येक व्यक्ति के लिए ईश्वर का प्रेम।”
आज शिक्षा के सामने मौजूद चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, पोप लियो ने लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई काथलिक विश्वविद्यालयों के संगठन को प्रोत्साहित किया कि वे "कलीसिया द्वारा सौंपे गए मिशन को रचनात्मकता के साथ जारी रखें", और इस ज्ञान में दृढ़ रहें कि "अनुग्रह आपको सहारा देता है।"
"इस महान कार्य" को आगे बढ़ाने में उनके प्रयासों के लिए एक बार फिर उन्हें धन्यवाद देने के बाद, पोप लियो ने अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देने से पहले, उन्हें धन्य कुँवारी मरियम को सौंप दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
