संत पापा लियो 14वें : परमेश्वर आपसे प्रेम करते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार 18 अक्टूबर 2025 : संत पापा लियो 14वें ने वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम सभागार में रोमा, सिंती और खानाबदोशों की जयंती में भाग लेने वालों से मुलाकात की। संत पापा ने वाटिकन में सहृदय स्वागत करते हुए कहा, “आप पूरे यूरोप से, यहाँ तक कि कुछ तो विदेशों से भी, इस जयंती वर्ष में आशा के तीर्थयात्री बनकर रोम आए हैं। अपनी उपस्थिति से, आप हमें याद दिलाते हैं कि "आशा घुमक्कड़ है" - यही हमारी सभा का शीर्षक है - और आज हम सभी उस उपहार के कारण यात्रा पर अग्रसर महसूस करते हैं जो आप संत पापा के लिए लेकर आए हैं: आपका दृढ़ विश्वास, केवल ईश्वर में आपकी अटूट आशा, वह दृढ़ विश्वास जो अक्सर समाज के हाशिये पर जीवन जीने के कष्टों के आगे नहीं झुकता।”
संत पापा ने कहा, “रोमा, सिंती और खानाबदोश भाइयों और बहनों, मसीह की शांति आपके हृदय में बनी रहे! और उन सभी प्रेरितिक कार्यकर्ताओं के हृदय में भी शांति बनी रहे जो यहाँ उपस्थित हैं और अथक परिश्रम से आपके साथ चल रहे हैं।”
कलीसिया आपसे प्रेम करती है
संत पापा ने कहा, “आज की जयंती समारोह 26 सितंबर, 1965 को पोमेज़िया में आपके समुदायों के साथ संत पापा पॉल षष्टम की ऐतिहासिक पहली विश्व बैठक के साठ वर्ष बाद मनाया जा रहा है। उस घटना की लगभग साक्षी के रूप में, आज यहाँ हमारी माता मरियम की प्रतिमा स्थापित है, जिन्हें स्वयं संत पापा पॉल षष्टम ने "रोमा, सिंती और खानाबदोशों की रानी" का ताज पहनाया था। इन साठ वर्षों में, परमाध्यक्षों के साथ बैठकें विविध संदर्भों में और भी अधिक बार हुई हैं, जो आपके, "ईश्वर के तीर्थयात्रियों के एक प्रिय भाग" के लिए एक जीवंत संवाद और विशेष प्रेरितिक देखभाल का प्रतीक है। हाँ, परमपिता परमेश्वर आपसे प्रेम करते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं, और कलीसिया भी आपसे प्रेम करती है और आपको आशीर्वाद देती है।”
गरिमा के साथ आगे बढ़ें
संत पापा ने उन्हें अपनी संस्कृति और अपनी यात्रा की परिस्थितियों से उत्पन्न होने वाली सौंदर्यता पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित किया। संत पापा लियो ने याद किया कि 2019 में, संत पापा फ्राँसिस ने उनसे एक हार्दिक अपील की थी: "मैं आपसे विनती करता हूँ कि आप एक विशाल, और भी व्यापक हृदय रखें: कोई द्वेष न रखें। और गरिमा के साथ आगे बढ़ें: परिवार की गरिमा, काम की गरिमा, अपनी रोज़ी-रोटी कमाने की गरिमा—यही आपको आगे बढ़ने में मदद करती है—और प्रार्थना की गरिमा।" काम की गरिमा और प्रार्थना की गरिमा अविश्वास और भय की दीवारों को तोड़ने की आपकी शक्ति बनें।” संत पापा फ्राँसिस ने जून 2019 में रोमानिया के ब्लाज में उनसे मुलाक़ात करते हुए आग्रह किया था: "एक राष्ट्र के रूप में, आपको एक अग्रणी भूमिका निभानी है, और आपको उन विशिष्ट विशेषताओं को साझा करने और प्रस्तुत करने से नहीं डरना चाहिए जो आपको बनाती हैं और आपकी यात्रा को चिह्नित करती हैं, और जिनकी हमें बेहद ज़रूरत है।
संत पापा लियो ने संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें की बातों को भी याद किया जिन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया था कि वे भी कलीसिया के सुसमाचार प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए बुलाए गए हैं।
युगांतरकारी परिवर्तन के नायक बनें
संत पापा लियो ने कहा, “इसलिए, आज मैं अपने पूर्ववर्तियों के निमंत्रण को अपनाता हूँ: इस युगांतरकारी परिवर्तन के नायक बनें, जहाँ भी आप हों, वहाँ नेकनीयत लोगों के साथ मिलकर चलें, आपसी अविश्वास को दूर करें, अपनी संस्कृति की सुंदरता को प्रकट करें, विश्वास, प्रार्थना और ईमानदार श्रम से उपजी रोटी बाँटें।”
अंत में, संत पापा लियो ने समग्र मानव विकास विभाग और प्रवासी फाउंडेशन को इतनी सुंदर जयंती के आयोजन के उनके महान प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और सभी रोमा, सिंती और खानाबदोशों के प्रेरितिक कार्यकर्ताओं को, जिप्सियों की प्रेरितिक देखभाल पर पाँचवीं विश्व कांग्रेस द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया। विशेष रूप से शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण, परिवार और समुदाय की प्रेरितिक देखभाल, धर्मविधि और धर्मशिक्षा के सांस्कृतिक समावेशन—जिसमें भाषाई प्रश्न भी शामिल है—और रोमा, सिंती और शानाबदोशों की दुनिया में विश्वव्यापी और अंतर्धार्मिक संवाद से संबंधित उद्देश्यों का उल्लेख करता हूँ। अंत में, मैं आशा करता हूँ कि प्रत्येक धर्मप्रांत सच्चे समग्र मानव विकास के लिए रोमा, सिंती और खानाबदोश समुदायों के लिए समर्पित पर्याप्त प्रेरितिक देखभाल विकसित करेगा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
