प्रेरितिक राजदूतों से पोप : दुनिया में जहाँ शांति नहीं है वहाँ आशा लायें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 नवंबर 2025 (रेई) : पोप लियो 14वें ने सोमवार को प्रेरितिक राजदूतावास के उन कर्मचारियों से मुलाकात की जो दुनियाभर में वाटिकन के राजनयिक कर्मचारी के रूप में सेवारत हैं।
पोप ने कहा, “अनेक तीर्थयात्रियों की तरह वाटिकन के राजनयिक प्रेरित संत पेत्रुस की कब्र पर रोम आये हैं, ताकि अपना विश्वास मजबूत कर सकें और उन मतलबों को नवीनीकृत कर सकें जो उनकी प्रेरिताई को प्रेरणा देता है।
दुनिया में सुसमाचार की घोषणा
अपने सम्बोधन में संत पापा ने राजनयिकों को धन्यवाद दिया जो अपना देश छोड़कर सुसमाचार के मुक्तिदायी वचन को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि राजनयिक पृष्टभूमि पर अपने पुरोहितीय प्रेरिताई को पूरा करने का अर्थ है, सम्पूर्ण कलीसिया की उपस्थिति और खासकर, पोप की प्रेरितिक चिंता का हर जगह मौजूद होना।
कठिनाइयों के दौर में, खासकर "संघर्ष और गरीबी से प्रभावित कठिन परिस्थिति" में सेवारत राजनयिकों द्वारा सामना की जानेवाली कठिनाइयों के बीच, संत पापा ने उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे "याद रखें कि कलीसिया प्रार्थना में आपका समर्थन करती है।"
पोप लियो 14वें ने आग्रह किया कि वे "संस्कारों, भ्रातृत्वपूर्ण सहभागिता और पवित्र आत्मा के प्रति निरंतर समर्पण से अपनी शक्ति प्राप्त करके अपनी पुरोहितीय पहचान को मजबूत करें।"
लोगों और परंपराओं में खुद को लीन करना
पोप ने राजनयिकों को "खुद को अलग-थलग करने के प्रलोभन का विरोध करने" के लिए भी प्रोत्साहित किया।
पोप ने उनसे आग्रह किया कि "मसीह के प्रति प्रेम से ओतप्रोत शिष्य बनें" और जहाँ आप रहते और काम करते हैं, वहाँ "सुसमाचारी शैली" में डूब जाएँ। पोप ने कहा कि एक पेड़ को कहीं और लगाया जाए तो वह नए फल दे सकता है।”
अपने संबोधन के अंत में, पोप ने राजनयिकों को याद दिलाया कि उनके प्रत्येक निवास में एक प्रार्थनालय है, जो "आपके घर का वास्तविक केंद्र" है, जहाँ पवित्र संदूक "छाया और चिंताओं को दूर कर सकता है, और आपके चल रहे मार्ग को प्रकाशित कर सकता है"।
पोप ने आग्रह किया, "इस अनुग्रह के चमत्कार को थामे रहें, आशा के तीर्थयात्री बनें, खासकर, जहाँ लोगों में न्याय और शांति का अभाव है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
