संत पापा लियो 14वें संत पापा लियो 14वें  

पोप 20 नवंबर को असीसी में इतालवी धर्माध्यक्षों की सभा का समापन करेंगे

इताली धर्माध्यक्षों की 81वीं आमसभा संत फ्राँसिस के शहर में 17 से 20 नवम्बर तक सम्पन्न होगा, जिसमें प्रेरितिक प्राथमिकताएँ, सुरक्षा एवं काथलिक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 8 नवंबर 2025 (रेई) : पोप लियो 14वें 20 नवम्बर को असीसी जायेंगे जहाँ वे इतालवी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (CEI) की 81वीं आमसभा का समापन करेंगे। सभा 17 से 20 नवम्बर को दोमुस पाचिस के संता मरिया देली अंजेली में सम्पन्न होगा। जिसमें समस्त इटली के धर्माध्यक्ष एक साथ आकर, आगामी वर्षों में कलीसिया की प्रेरितिक दिशाओं पर चिंतन करेंगे।

संत पापा उनसे स्थानीय समय अनुसार सुबह 9.30 बजे मिलेंगे।

आमसभा 17 नवम्बर को बोलोनिया के महाधर्माध्यक्ष एवं इतालवी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष के सम्बोधन के साथ शुरू होगी। धर्माध्यक्ष इटली में हाल ही में संपन्न हुए कलीसिया के धर्मसभा पथ से उभरती प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे और आनेवाले वर्षों के लिए प्रेरितिक दृष्टिकोण की रूपरेखा तैयार करेंगे। मई 2026 में होनेवाली अगली आमसभा के दौरान इन्हें और विकसित एवं अनुमोदित किया जाएगा।

एजेंडे में शामिल विषयों में "काथलिक धर्म की शिक्षा: संस्कृति और संवाद की एक प्रयोगशाला" दस्तावेज का अनुमोदन और "शांति के लिए शिक्षा" विषय पर प्रस्तुति शामिल है।

सभा के दौरान, दो प्रार्थनाएँ भी होंगी: एक प्रार्थना उनके लिए जो दुर्व्यवहार से पीड़ित हैं और बचे हुए लोग हैं यह प्रार्थना मंगलवार, 18 नवंबर को पेरूजा-चिता डेला पिएवे के महाधर्माध्यक्ष इवान माफीस के नेतृत्व में होगी, और दूसरी प्रार्थना शांति के लिए बुधवार, 19 नवंबर को कार्डिनल ज़ुप्पी की अध्यक्षता में होगी। दोनों प्रार्थनाएँ सांता मारिया डेगली एंजेली (दूतों की संत मरिया) महागिरजाघर में होंगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 नवंबर 2025, 14:43