संत पापा लियो 14वें संत पापा लियो 14वें   (AFP or licensors)

संत पापा : कोई भी पीड़ा ईश्वर की भलाई के हमारे प्रतिबिंब को बुझा नहीं सकती

संत पापा लियो 14वें ने नाबालिगों की सुरक्षा के लिए परमधर्मपीठीय आयोग द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को भेजे गए संदेश में धर्मसमाजियों को ऐसे समुदायों का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया जो प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा का सम्मान करते हों।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 17 नवंबर 2025 : संत पापा लियो 14वें ने सोमवार को नाबालिगों के संरक्षण हेतु परमधर्मपीठीय आयोग द्वारा आयोजित "गरिमा की रक्षा करने वाले समुदायों का निर्माण" नामक सम्मेलन में भाग लेने वालों को एक संदेश भेजा।

अपने संदेश में, संत पापा ने कार्यक्रम में उपस्थित समर्पित पुरुषों और महिलाओं को ऐसे समुदायों के निर्माण के तरीकों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया जो सभी लोगों, विशेष रूप से सबसे कमजोर लोगों की गरिमा का सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा कि ईश्वर प्रत्येक मनुष्य को गरिमा प्रदान करते हैं, और यह ध्यान दिलाया कि मानवीय गरिमा एक उपहार है और इसे योग्यता या बल से प्राप्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा, "यह उस प्रेमपूर्ण दृष्टि से उत्पन्न होती है जिससे ईश्वर ने हम सभी को एक-एक करके चाहा है, और जिसके साथ वह हमें चाहना जारी रखते हैं।" "हर मानव चेहरे में—यहाँ तक कि थकान या दर्द से भी चिह्नित होने पर—सृष्टिकर्ता की अच्छाई का प्रतिबिंब होता है, एक ऐसा प्रकाश जिसे कोई अंधकार बुझा नहीं सकता।"

संत पापा लियो ने समर्पित धर्मबहनों से दूसरों के प्रति सम्मान और कोमलता के साथ निकट आने, उनके बोझ और आशाओं को साझा करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, "अपने पड़ोसी की देखभाल और सुरक्षा भी पहचानने में सक्षम नज़र और सुनने में सक्षम हृदय से उत्पन्न होती है।" "अपने पड़ोसी के जीवन की ज़िम्मेदारी लेने से ही हम सच्ची आज़ादी सीखते हैं, वह आज़ादी जो हावी नहीं होती बल्कि सेवा करती है, अधिकार नहीं रखती बल्कि साथ देती है।"

धार्मिक पुरुषों और महिलाओं ने शुद्धता, निर्धनता और आज्ञाकारिता में मसीह का अनुसरण करने का चुनाव किया है, उन्होंने आगे कहा कि "मसीह को पूर्ण समर्पण" उन्हें दूसरों से सच्चे दिल से प्रेम करना सीखने में मदद कर सकता है।

संत पापा ने सम्मेलन में प्रतिभागियों को अपने अनुभव दूसरों के साथ साझा करने और "हर प्रकार के दुर्व्यवहार" को रोकने का तरीका सीखने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, "मैं आपसे इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूँ ताकि समुदाय विश्वास और संवाद के उदाहरण बन सकें, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान किया जाए, उसकी बात सुनी जाए और उसे महत्व दिया जाए।" "जहाँ भी न्याय दया के साथ जिया जाता है, वहाँ घाव अनुग्रह के द्वार बन जाते हैं।"

अपने संदेश को समाप्त करते हुए, संत पापा लियो 14वें ने नाबालिगों की सुरक्षा हेतु काम करने के लिए पोंटिफिकल आयोग को अपना समर्थन व्यक्त किया और समर्पित धर्मबहनों को कलीसिया की “सुरक्षा की संस्कृति में वृद्धि” को बढ़ावा देने हेतु एक साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 नवंबर 2025, 15:37