देवदूत प्रार्थना संबोधन के दौरान, संत पापा लियो 14वें देवदूत प्रार्थना संबोधन के दौरान, संत पापा लियो 14वें   (ANSA)

संत पापा : हम मसीह की कलीसिया हैं, हमें उनके साथ आनंदपूर्वक चलना है

अपने सप्ताहिक देवदूत प्रार्थना संबोधन के दौरान, संत पापा लियो 14वें विश्वासियों को याद दिलाते हैं कि "ईश्वर का सच्चा आश्रय मसीह है" जो "मुक्ति का एकमात्र मध्यस्थ, एकमात्र उद्धारक है, वह जो स्वयं को हमारी मानवता के साथ जोड़कर और अपने प्रेम से हमें परिवर्तित करके, उस द्वार का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे लिए खुलता है और हमें पिता के पास ले जाता है।"

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 10 नवंबर 2025 : संत पापा लियो ने अपने साप्ताहिक देवदूत प्रार्थना में कहा, "हम मसीह की कलीसिया हैं, उनका शरीर, उनके सदस्य, हम उनकी दया, सांत्वना और शांति के सुसमाचार को पूरे विश्व में फैलाने के लिए बुलाये गये हैं, आध्यात्मिक आराधना के माध्यम से हमारे जीवन का साक्ष्य सर्वोपरि रूप से चमकनी चाहिए।"

रविवार को, संत जॉन लातेरन महागिरजाघऱ के समर्पण के पर्व के दिन अपने संदेश में, संत पापा ने स्मरण किया कि विशेष रूप से इस दिन, कलीसिया "रोम की कलीसिया के साथ एकता और समन्वय के रहस्य पर चिंतन करने के लिए बुलायी गई है, जिसे दुनिया भर के ख्रीस्तियों के विश्वास की यात्रा की देखभाल करने वाली माँ कहा गया है।"

जीवित पत्थर

रोम धर्मप्रांत के महागिरजाघर और पेत्रुस के उत्तराधिकारी के सिहासन के "असाधारण ऐतिहासिक, कलात्मक और धार्मिक मूल्य" की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से "प्रेरितों द्वारा सौंपे गए और संरक्षित विश्वास की प्रेरक शक्ति और पूरे इतिहास में इसके संचरण का प्रतिनिधित्व करता है।"

उन्होंने कहा कि रहस्य की महानता भवन की कलात्मक भव्यता में भी झलकती है, जिसके केंद्रीय नैव में प्रेरितों की बारह बड़ी प्रतिमाएं स्थापित हैं। उन्होंने बताया कि यह आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य की ओर इशारा करता है, "जो हमें बाहरी दिखावे से परे जाने और यह समझने में मदद करता है, कि कलीसिया का रहस्य एक साधारण स्थान, एक भौतिक स्थान, पत्थरों से बनी एक इमारत से कहीं अधिक है।"

ईश्वर का सच्चा आश्रय मसीह है

फिर भी, संत पापा लियो ने कहा, "जैसा कि सुसमाचार हमें यरूशलेम में मंदिर के येसु द्वारा शुद्धिकरण के प्रसंग में याद दिलाता है, ईश्वर का सच्चा आश्रय मसीह है जो मरा और फिर जी उठा।"

"वह मोक्ष का एकमात्र मध्यस्थ, एकमात्र उद्धारक है, वह जो हमारी मानवता के साथ एकाकार होकर और अपने प्रेम से हमें रूपांतरित करके, उस द्वार का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे लिए खुलता है और हमें पिता की ओर ले जाता है।"

संत पापा लियो 14वें ने कहा, "उसके साथ एक होकर," "हम भी इस आध्यात्मिक भवन के जीवित पत्थर हैं," "मसीह की कलीसिया, उसका शरीर," जिसे हमारे दैनिक साक्ष्य के माध्यम से उसके सुसमाचार संदेश और दया को फैलाने के लिए बुलाया गया है।

ईश्वर की पवित्र प्रजा होने के आनंद में चलते हुए

"भाइयों और बहनों," उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "हमें अपने हृदयों को इस आध्यात्मिक दृष्टिकोण के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए।"

संत पापा ने इस बात पर दुःख व्यक्त किया कि कितनी बार "ख्रीस्तियों की कमज़ोरियाँ और गलतियाँ, साथ ही कई रूढ़िवादिताएँ और पूर्वाग्रह, हमें कलीसिया के रहस्य की समृद्धि को समझने से रोकते हैं।" संत पापा लियो ने बेनेडिक्ट सोलहवें के ‘ख्रीस्तीय धर्म के परिचय’ का हवाला देते हुए कहा कि "उसकी पवित्रता, वास्तव में, हमारे गुणों पर निर्भर नहीं है," बल्कि "प्रभु के उस उपहार पर निर्भर है, जिसे कभी वापस नहीं लिया जाता," जो "विरोधाभासी प्रेम के साथ, मनुष्यों के गंदे हाथों को अपनी उपस्थिति के साधन के रूप में चुनता रहता है।"

अंत में, संत पापा लियो 14वें ने प्रार्थना की, "आइए हम ईश्वर द्वारा चुनी गई पवित्र प्रजा होने के आनंद में चलें और कलीसिया की माता मरियम से प्रार्थना करें कि वे हमें मसीह का स्वागत करने और अपनी मध्यस्थता से हमारा साथ देने में मदद करें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 नवंबर 2025, 15:07