संत पापा लियो 14वें संत पापा लियो 14वें   (ANSA)

पोप लियो 14 : ‘हम अब संरचनात्मक अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकते’

पोप लियो 14वें की नई पुस्तक, "ला फोरसा देल वांजेलो: ला फेदे क्रिस्तियाना इन 10 परोले", (सुसमाचार की शक्ति: 10 शब्दों में ख्रीस्तीय धर्म) में पोप के एक अप्रकाशित लेख को शामिल किया गया है। लाइब्रेरिया एदित्रीचे वातिकाना द्वारा 20 नवंबर को प्रकाशित होनेवाली "ला फोरसा देल वांजेलो ", ख्रीस्तीय विषयों पर आधारित पोप लियो के प्रमुख टिप्पणियों और भाषणों का एक संकलन है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 13 नवम्बर 2025 (रेई) : "हम अब और उस संरचनात्मक अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकते जिसमें जिनके पास ज्यादा है उनके पास हमेशा ज्यादा होता है, और इसके विपरीत, जिनके पास कम है वे लगातार गरीब होते जा रहे हैं।" पोप लियो 14वें ने अपनी नई इतालवी पुस्तक, "ला फोरसा देल वांजेलो: ला फेदे क्रिस्तियाना इन 10 परोले" (सुसमाचार की शक्ति: 10 शब्दों में ख्रीस्तीय धर्म) के पहले अप्रकाशित परिचय में यही लिखा है, जिसका प्रकाशन 20 नवंबर को वाटिकन पब्लिशिंग हाउस (लाइब्रेरिया एदित्रिचे वातिकाना) द्वारा किया जाएगा।

वाटिकन पब्लिशिंग हाउस के संपादकीय निदेशक लोरेंजो फैज़िनी द्वारा संपादित यह पुस्तक, पोप लियो 14वें के लेखों और भाषणों का एक संकलन है, जिन्हें विषयवार क्रमबद्ध किया गया है। ये ख्रीस्तीय धर्म से संबंधित 10 प्रमुख शब्द हैं, जिन्हें इस क्रम में प्रस्तुत किया गया है: ख्रीस्त, हृदय, कलीसिया, प्रेरिताई, सहभागिता, शांति, गरीब, नाजुकता, न्याय, आशा।

अपनी भूमिका में, लियो 14वें वर्तमान वैश्विक स्थिति पर टिप्पणी करते हैं और पुष्टि करते हैं: "घृणा और हिंसा के अतिरेक से लोगों में दुःख फैलने का खतरा है।" पोप इसका एक संभावित समाधान बताते हैं: "एकता की इच्छा, यह स्वीकार करना कि हम भाई-बहन हैं, सभी अतिवाद का प्रतिकार है।"

पुस्तक, "ला फोरसा देल वांजेलो", आनेवाले दिनों में इटली के विभिन्न शहरों में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों की विषयवस्तु होगी, जिनका आयोजन वाटिकन पब्लिशिंग हाउस द्वारा कई कलीसियाई और सांस्कृतिक संस्थानों के साथ मिलकर किया जाएगा। निर्धारित तिथियाँ हैं: विचेंत्सा में 21 नवंबर, क्रेमोना में 21 नवंबर, त्रेंतो में 25 नवंबर, वेरोना में 1 दिसंबर, जेनोआ में 5 दिसंबर और कैलियारी में 15 दिसंबर।

पुस्तक की प्रस्तुति के अलावा, कार्यक्रमों में वृत्तचित्रों : पेरू के लियो और शिकागो से लियो की स्क्रीनिंग भी शामिल होगी, दोनों को वाटिकन संचार विभाग द्वारा निर्मित किया गया है और ये क्रमशः पेरू में रॉबर्ट प्रीवोस्ट के मिशनरी काल और उनके अमेरिकी मूल को समर्पित हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 नवंबर 2025, 16:59