संत पापा लियो ने इस्तांबुल के सुल्तान अहमद मस्जिद का दौरा किया

तुर्की की अपनी प्रेरितिक यात्रा के तीसरे दिन शनिवार की सुबह, संत पापा लियो 14वें ने सुल्तान अहमद मस्जिद का दौरा किया, जिसे “ब्लू मस्जिद” के नाम से भी जाना जाता है।

वाटिकन न्यूज़

इस्तांबुल, शनिवार 29 नवंबर 2025  (रेई) : तुर्की और लेबनान की अपनी पहली प्रेरितिक यात्रा के तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए,संत  पापा लियो 14वें ने सुल्तान अहमद मस्जिद का दौरा किया, जिसे “ब्लू मस्जिद” के नाम से भी जाना जाता है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, "संत पापा ने मस्जिद का दौरा मौन, यादों की भावना और ध्यान से सुनने के साथ, उस जगह और वहां प्रार्थना करने वाले लोगों के विश्वास के लिए गहरे सम्मान के साथ किया।"

“ब्लू मस्जिद” की भव्यता को निहारते हुए संत पापा नियो 14वें
“ब्लू मस्जिद” की भव्यता को निहारते हुए संत पापा नियो 14वें   (ANSA)

इजनिक की 21,000 से ज़्यादा सिरामिक टाइलें, जो इमारत की दीवारों पर लगी हैं, ज़्यादातर नीले और फ़िरोज़ी रंग की हैं, इसी वजह से मस्जिद का उपनाम “ब्लू मस्जिद” दिया गया।

इस्तांबुल की सबसे महत्वपूर्ण मस्जिदों में से एक, यह मस्जिद (1609–1617) में सुल्तान अहमद प्रथम ने कॉन्स्टांटिनोपल के ग्रेट पैलेस की जगह पर बनवाया था, ताकि यह ओटोमन साम्राज्य में प्रार्थना की सबसे महत्वपूर्ण जगह बन सके। इसे बनाने के तरीके को आठ वॉल्यूम में बहुत विस्तार से बताया गया है, जो अब टोपकापी लाइब्रेरी में सुरक्षित है।

सुल्तान अहमद मस्जिद का दौरा  करते हुए संत पापा लियो 14वें
सुल्तान अहमद मस्जिद का दौरा करते हुए संत पापा लियो 14वें   (ANSA)

शनिवार सुबह मस्जिद पहुंचने पर, संत पापा लियो कका स्वागत संस्कृति और पर्यटन मंत्री, मेहमत नूरी एरसोय; इस्तांबुल के प्रांतीय अध्यक्ष इमरुल्लाह तुनसेल और सुल्तान अहमद मस्जिद के इमाम, कुर्रा हाफिज फातिह काया ने किया। अंदर, मुअज्जिन मूसा अशगिन तुंका ने संत पापा को मस्जिद का एक छोटा दौरा कराया।

संत पापा लियो ब्लू मस्जिद का दौरा करने वाले तीसरे परमाध्यक्ष हैं, इससे पहले संत पापा फ्राँसिस (2014 में) और संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने (2006 में) ब्लू मस्जिद का दौरा किया था। संत पापा बेनेडिक्ट का यह दौरा इतिहास में दूसरी बार था जब किसी पोप ने किसी मस्जिद का दौरा किया था। इससे पहले 2001 में सीरिया की अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने दमासुस में उमय्यद मस्जिद का ऐतिहासिक दौरा किया था।

सुल्तान अहमद मस्जिद का दौरा  करते हुए संत पापा लियो 14वें
सुल्तान अहमद मस्जिद का दौरा करते हुए संत पापा लियो 14वें   (ANSA)

संत पापा लियो ब्लू मस्जिद के दौरे के बाद, स्थानीय कलीसियाओं और ख्रीस्तीय समुदाय के नेताओं के साथ एक प्राइवेट मीटिंग के लिए मोर एफ्रेम के सीरियाई ऑर्थोडॉक्स गिरजाघऱ के लिए रवाना हुए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 नवंबर 2025, 13:16