संत पापा: क्रिसमस पर, संगीत को ‘आत्मा में रहने की जगह’ बनने दें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार 13 दिसंबर 2025 : 33 सालों से, वाटिकन के संत पापा पॉल षष्टम हॉल में क्रिसमस कैरोल समारोह होता आ रहा है। इस साल, यह कार्यक्रम शनिवार, 13 दिसंबर को विया देल्ला कॉन्चिलियाज़ियोने के ऑडिटोरियम में हो रहा है।
संयोजकों और इसमें हिस्सा लेने वाले कलाकारों के साथ एक मीटिंग में, संत पापा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि “संगीत हमारी यात्राओं, हमारी यादों और हमारी कोशिशों के साथ होता है: यह एक साझा की हुई करीबी डायरी है जो हर इंसान की भावनाओं को संभालकर रखती है—पुरानी यादें, इच्छा, उम्मीद, भटकाव, नया जन्म—हमारी कहानी को सादगी से और साथ ही गहराई से बताती है।”
ईश्वर हमारी कहानियों में हमसे मिलते हैं
संत पापा लियो ने आगे कहा, “क्रिसमस हमें यह भी याद दिलाता है कि खुद को प्रकट करने के लिए, ईश्वर एक इंसानी माहौल चुनते हैं। वे बड़े-बड़े नज़ारों पर नहीं, बल्कि एक सादे घर पर भरोसा करते हैं; वे खुद को दूर से नहीं दिखाते, बल्कि पास आते हैं; वे स्वर्ग में किसी ऐसी जगह पर नहीं रहते जहाँ पहुँचना मुश्किल हो, बल्कि हमारी छोटी-छोटी कहानियों के केंद्र में हमसे मिलने आते हैं।”
संत पापा ने याद दिलाया कि इस साल के कैरोल से होने वाली कमाई कांगो गणराज्य में एक सलेसियन मिशनरी योजना को जाएगी, जहाँ 350 बच्चों के लिए एक प्राइमरी स्कूल बनाया जाना है।
संत पापा ने कहा कि यह योजना हमें याद दिलाता है कि सुंदरता, “जब असली होती है, तो अपने आप में बंद नहीं रहती, बल्कि दुनिया के लिए ज़िम्मेदारी भरे फैसले लेने का अवसर देती है।”
क्रिसमस के करीब आने पर, संत पापा ने उम्मीद जताई कि “संगीत आत्मा में रहने की जगह हो सकता है—एक अंदरूनी जगह जहाँ दिल बोल सके, हमें ईश्वर के करीब ला सके और हमारी इंसानियत को उनके प्यार से और भी ज़्यादा प्रेरित कर सके।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
