वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में क्रिसमस ट्री वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में क्रिसमस ट्री  (AFP or licensors)

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्थापित क्रिसमस ट्री की खासियत

1982 में शुरू हुई परंपरा को जारी रखते हुए, उत्तरी इटली के बोल्ज़ानो प्रांत का एक 25 मीटर ऊंचा पेड़ क्रिसमस काल के अंत तक संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में पर्यटकों के बीच खड़ा रहेगा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 दिसम्बर 2025 (रेई): संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में अब 25 मीटर ऊंचा देवदार का पेड़ खड़ा है। इस साल, यह पेड़ बोलज़ानो प्रांत के वाल द उल्तिमो इलाके से आया है और इसे इटली के उत्तरी हिस्से में मौजूद लगुंदो और वाल द उल्तिमो की नगर पालिकाओं ने दिया है।

बोल्ज़ानो प्रांत अपनी झीलों, जंगलों, पहाड़ों और घास के मैदानों से भरी असाधारण सुंदरता के लिए जाना जाता है। पूरी जांच के बाद, वन सुरक्षा सेवा ने पेड़ को चुना।

परंपरा के अनुसार, मुख्य पेड़ के अलावा, 40 छोटे पेड़ भी वाटिकन लाए जाएंगे और वाटिकन के अलग-अलग ऑफिस और बिल्डिंग में लगाए जाएंगे। ज्यादा पुराने पेड़ों को एक प्राकृतिक नवीनीकरण प्रक्रिया के तौर पर चुना जाता है।

बोल्ज़ानो-ब्रेसानोन के धर्माध्यक्ष इवो म्यूसर ने बताया, “पेड़ काटना कोई अनादर नहीं है, बल्कि यह सावधानी से किया गया जंगल मैनेजमेंट है, जहाँ पेड़ हटाना एक सक्रिय देखभाल व्यवस्था का हिस्सा है जो जंगल की सेहत पक्की करता है और उसके विकास को बढ़ाता है।”

साउथ टायरॉल के इलाके में—जहाँ ये दो शहर हैं—फिर से पेड़ लगाना एक आसान परियोजना से कहीं ज्यादा माना जाता है। जैसा कि बिशप ने कहा, यह “एक जानी-मानी परम्परा है और सतत जंगल मैनेजमेंट की नींव है, जहाँ हर काटे गए पेड़ के बदले नए पेड़ लगाए जाते हैं, जिससे आनेवाली पीढ़ियों के लिए सेहतमंद और मजबूत जंगल पक्के होते हैं।”

इस ग्रीन नज़रिए का एक हिस्सा यह है कि क्रिसमस काल खत्म होने के बाद, ऑस्ट्रियाई कंपनी वाइल्डर नेचुरप्रोडक्टे पेड़ की डालियों से एसेंशियल तेल निकालने की तैयारी कर रही है। बची हुई लकड़ी को एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट के निर्देश को ध्यान में रखते हुए, दोबारा इस्तेमाल के लिए एक उदार संगठन को दान कर दिया जाएगा।

वाटिकन क्रिसमस ट्री की परंपरा 1982 में पोप जॉन पॉल द्वितीय के साथ शुरू हुई, जब उन्हें एक पोलिश किसान से क्रिसमस ट्री तोहफ़े में मिला, जो इसे रोम तक लाया था। तब से, पोप को क्रिसमस ट्री भेंट करना एक सम्मान बन गया है, और हर साल वाटिकन किसी अलग यूरोपीय देश या इलाके से दान किया गया पेड़ स्वीकार करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 दिसंबर 2025, 16:16