खाद्य सामग्री खाद्य सामग्री  (ANSA)

खाद्य सप्लाई की कमी से गज़ा में दैनिक जीवन बेहाल

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इस्राएल गज़ा के निवासियों को मिस्र में आने देने के लिए राफा क्रोसिंग खोलने की तैयारी कर रहा है।

वाटिकन न्यूज

गज़ा, बृहस्पतिवार, 4 दिसम्बर 2025 (रेई) : अधिकारियों ने 3 दिसम्बर को बताया कि इस्राएल गज़ा के लोगों को मिस्र में आने देने के लिए राफा क्रॉसिंग खोलने की तैयारी कर रहा है।

अभी कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है, लेकिन उम्मीद है कि चिकित्सा और दूसरे कामों के लिए यात्रा की इजाज़त मिलने से यह खुल जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम युद्धविराम समझौते पर हुई प्रगति को दिखाने के लिए है।

दूसरी घटनाओं में, यू.एन. के एक अधिकारी का कहना है कि मदद का बड़ा स्टॉक अभी भी गज़ा में जाने से रोका गया है।

फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए यू.एन. राहत और कार्य एजेंसी (यू.एन आरडब्ल्यू ए) के मीडिया सलाहकार अदनान अबू हस्ना ने कहा कि एजेंसी के पास खाना, दवा और सर्दियों में रहने के लिए सामान हैं — जिनमें लाखों टेंट, तिरपाल, कंबल और कपड़े शामिल हैं — लेकिन इस्राएली पाबंदियों की वजह से डिलीवरी नहीं हो पा रही है।

उन्होंने कहा कि अभी इस्तेमाल हो रहे कई टेंट घिस चुके हैं और हवा या बारिश से बहुत कम सुरक्षा देते हैं। यू.एन. राहत और कार्य एजेंसी ने सामान लाने के लिए मंजूरी मिलने में छह महीने इंतज़ार किया है, लेकिन इस्राएल ने सिर्फ थोड़ा सा ही सामान आने दिया है। अबू हस्ना ने इसे “गंभीर मानवीय स्थिति” कहा है, जिससे लगभग 1.5 मिलियन फ़िलिस्तीनी प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हालात मुश्किल बने हुए हैं करीब 9,400 बच्चे बहुत ज्यादा कुपोषण, खराब स्वास्थ्य प्रणाली और गंदे पानी के स्रोतों से जूझ रहे हैं।  

पिछले हफ्ते, यूए ने कहा कि गज़ा में इस्राएल की लड़ाई ने एक “इंसानों की बनाई खाई” बना दी है, और इसे फिर से बनाने में दशकों में 70 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च हो सकते हैं।

यूएन व्यापार और विकास एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि मिलिट्री ऑपरेशन ने “जिदा रहने के हर सहारे को काफी कमज़ोर कर दिया है” और गज़ा के 2.3 मिलियन लोगों को “बहुत अधिक, कई तरह की गरीबी” का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गज़ा की अर्थव्यवस्था 2023 और 2024 में 87% सिकुड़ गई, जिससे प्रति व्यक्ति जीडीपी घटकर 161 डॉलर हो गई, जो दुनिया में सबसे कम है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 दिसंबर 2025, 15:48