खोज

जीवन की सुरक्षा हेतु प्रदर्शन जीवन की सुरक्षा हेतु प्रदर्शन 

जीवन और परिवार के लिए प्रदर्शन में पांच हजार लोग शामिल

जीवन और परिवार के लिए बने संगठन के अध्यक्ष पावेल ओजडोबा ने कहा, "हम न केवल पूरे पोलैंड को, बल्कि पूरी दुनिया को एक संकेत भेजना चाहते हैं कि पोलैंड में ऐसे पुरुष हैं जो जीवन और परिवार के लिए अपनी जिम्मेदारी लेते हैं, कि वे इससे दूर नहीं भागते।" संगठन वारसॉव में जीवन और परिवार के लिए 16वें राष्ट्रीय प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों की संख्या लगभग 5 हजार थी, जो आयोजकों की अपेक्षाओं से अधिक थी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वारसॉव, सोमवार 20 सितम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : इस साल के प्रदर्शन का नारा था "पिताजी – साथ रहो, मार्गदर्शन करो, रक्षा करो।" यह प्रदर्शन जीवन और परिवार के लिए बने संगठन द्वारा ख्रीस्तीय समाज सम्मेलन के सहयोग से आयोजित किया जाता है। महामारी के कारण, इस वर्ष का प्रदर्शन केवल वारसॉव में हुआ, अन्यथा पूरे पोलैंड के 140 शहरों में हुआ करता है।

पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा ने रविवार सुबह आयोजकों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान उन्होंने अन्य बातों के अलावा, मानव जीवन की सुरक्षा को गर्भाधान से लेकर प्राकृतिक मृत्यु तक बढ़ाने की मांगों पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम में कलीसिया के प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, अभिनेताओं, एथलीटों, वैज्ञानिकों आदि ने भाग लिया। कोलंबस के शूरवीरों, जॉन पॉल द्वितीय के शूरवीरों और माता मरियम के योद्धाओं जैसे समुदायों के सदस्य भी उपस्थित थे। विकलांग लोग भी थे। कार्यक्रम के अंत में दोपहर एक बजे वारसॉव के पवित्र क्रूस गिरजाघर में युखरीस्तीय समारोह मनाया गया।

पिताजी – साथ रहो, मार्गदर्शन करो, रक्षा करो

कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पोलिश काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष स्तानिस्लाव ग्लेडकी ने बधाई दी। महाधर्माध्यक्ष ग्लेडकी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं जीवन और परिवार के लिए प्रदर्शन के सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ, जो ‘पिताजी – साथ रहो, मार्गदर्शन करो, रक्षा करो!’ नारे के तहत वारसॉव में सम्पन्न हुआ। धन्य कार्डिनल विस्ज़िन्स्की और धन्य मदर कज़ाका इस प्रदर्शन में आपका समर्थन करें। हर किसी को जीवन का अधिकार है और परिवार मानवता का सबसे कीमती साधन है।”

इस वर्ष के प्रदर्शन में आयोजकों और प्रतिभागियों के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ धन्य कार्डिनल स्टीफ़न वायज़िन्स्की का शिक्षण था, जिन्हें इस वर्ष के 12 सितंबर को मदर एल्बिएटा कज़ाका के साथ धन्य घोषित किया गया था। कार्डिनल विस्ज़िन्स्की मानव जीवन, विवाह और परिवार की गरिमा के एक महान रक्षक थे। जीवन और परिवार के लिए बने संगठन के अध्यक्ष पावेल ओजडोबा ने प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए कहा, "अक्सर मिलेनियम के धर्माध्यक्ष को +राष्ट्रपिता+ कहा जाता था, इसलिए हम यह दिखाना चाहते थे कि पोलिश पिता जिम्मेदार हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि आजकल परिवार और पूरे समाज को पिता के प्राधिकरण की जरूरत है।

रविवार का प्रदर्शन एक महान जीवन-समर्थक और परिवार-समर्थक अभिव्यक्ति था। प्रतिभागियों की संख्या आयोजकों की अपेक्षाओं से अधिक थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 September 2021, 15:44