खोज

काराकास के कार्डिनल बाल्ताज़ार पोरस, फाईल तस्वीर काराकास के कार्डिनल बाल्ताज़ार पोरस, फाईल तस्वीर 

वेनेजुएला: कार्डिनल पोरस का पासपोर्ट हुआ ज़ब्त

वेनेजुएला में मैक्वेटिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दस दिसम्बर को मैड्रिड जा रहे कार्डिनल पोरस के पासपोर्ट को अधिकारियों ने जब्त कर उन्हें काराकास लौटने के लिए मजबूर किया।

वाटिकन सिटी

वेनेजुएला, शुक्रवार, 12 दिसम्बर 2025 (रेई, वाटिकन न्यूज़): वेनेजुएला में मैक्वेटिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दस दिसम्बर को मैड्रिड जा रहे कार्डिनल पोरस के पासपोर्ट को अधिकारियों ने जब्त कर उन्हें काराकास लौटने के लिए मजबूर किया।

वेनेज़ुएला के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने 10 दिसंबर को हुई इस घटना पर गहरा अफ़सोस जताया है, जिसमें काराकास के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बाल्ताज़ार एनरिक पोरस कार्दोज़ो के यात्रा सम्बन्धी दस्तावेज़ जब्त कर लिये गये तथा उनकी स्पेन यात्रा रद्द कर दी गई।

एकजुटता और जांच का अनुरोध

वेनेज़ुएला के वर्गास राज्य के मैक्वेटिया शहर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कलीसियाई मुद्दों से जुड़े कुछ काम पूरे करने के लिए कार्डिनल पोरस मैड्रिड जा रहे थे। वेनेज़ुएला के काथलिक धर्माध्यक्षों ने कार्डिनल के साथ सम्पूर्ण स्थानीय कलीसिया की ओर से एकात्मता व्यक्त करते हुए  अधिकारियों से इस घटना पर प्रकाश डालने हेतु पूरी जांच पड़ताल की मांग की है।

कार्डिनल का खुला पत्र

वेनेज़ुएला के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन को लिखे एक पत्र में कार्डिनल पोरस ने इस घटना के बारे में बताया और अपना दुख ज़ाहिर किया लेकिन उन्होंने ख्रीस्तजन्म की आशा का भी स्मरण  किया: उन्होंने लिखा, "शक्ति, क्रिसमस की जगह की कमज़ोरी में है, सच्चाई की नाज़ुकता में है जो शांति से, बिना हिंसा और बिना ग़लत इस्तेमाल के बनती है।"

उन्होंने लिखा, "आशा सभी की भलाई के लिए लगातार काम करने से उत्पन्न होती है, खासकर उन लोगों की जो बहिष्कृत हैं और हाशिये पर जीवन यापन को छोड़ दिये गये हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 दिसंबर 2025, 11:18