खोज

लेबनान के जुनिएह में परित्यक्त एक परम्परागत घर लेबनान के जुनिएह में परित्यक्त एक परम्परागत घर 

संत पापा लेबनान के ख्रीस्तीय नेताओं से मुलाकात करेंगे

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विश्वासियों का अभिवादन किया तथा विभिन्न घटनाओं की याद की। उन्होंने बतलाया कि वे 1 जून को वाटिनक में लेबनान के ख्रीस्तीय समुदाय के नेताओं से मुलाकात करेंगे जहाँ देश की गंभीर समस्याओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने स्पेन के तीन नये धन्यों की भी याद की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने नये धन्यों की याद करते हुए कहा, "कल स्पेन के अस्तोरगा में मरिया पिलार गुल्लोन यूर्रियागा, ओक्ताविया इगलेसियस ब्लांको और ओलगा पेरेज़ मोंतेसेरिन नूनेज की धन्य घोषणा हुई। ये तीन साहसी लोकधर्मी महिलाओं ने भले समारी के उदाहरण पर चलकर, युद्ध से घायल लोगों की चिकित्सा हेतु खतरे की घड़ी में उन्हें छोड़े बिना अपने आपको समर्पित किया। उन्होंने जोखिम उठाया और विश्वास के लिए घृणा के कारण उन्हें मार दिया गया। हम उनके सुसमाचारी साक्ष्य के लिए प्रभु की स्तुति करते हैं। तब संत पापा ने ताली बजाकर तीनों नये धन्यों को सम्मानित किया।

लेबनान के ख्रीस्तीय नेताओं से मुलाकात 

उसके बाद सूचना देते हुए संत पापा ने कहा, "1 जुलाई को, मैं वाटिकन में लेबनान के ख्रीस्तीय समुदाय के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करूँगा, जो देश में चिंतापूर्ण स्थिति पर विचार करने के लिए एकत्रित होंगे और एक साथ शांति एवं स्थिरता के वरदान के लिए प्रार्थना करेंगे। मैं इस परिस्थिति को ईश्वर की माता की मध्यस्थता को समर्पित करता हूँ  जिनकी भक्ति हरिस्सा तीर्थस्थल पर की जाती है और इसी समय से, इस एकता प्रार्थना की तैयारी में साथ देने, उस प्यारे देश के शांतिमय भविष्य हेतु याचना करने का आह्वान करता हूँ।"

विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस दिवस 

तत्पश्चात् संत पापा ने विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस दिवस की याद की जिसको 30 मई को मनाया जाता है। उन्होंने कहा, "आज विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस दिवस हैं और इटली में राष्ट्रीय राहत दिवस मनाया जाता है। मैं इन प्रयासों के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूँ। आइये हम याद करें कि सामीप्य एक मूल्यवान मरहम है जो बीमार से पीड़ित लोगों को समर्थन और संत्वना देता है।"

बाईबिल पाठ का प्रोत्साहन

संत पापा ने बाईबिल पाठ करने का प्रोत्साहन देते हुए कहा, "आज सुबह मैंने विश्वासियों के एक छोटे दल का स्वागत किया जिन्होंने अपनी बोली में अनुवाद किये गये बाईबिल मुझे भेंट किया। एक व्यक्ति ने आठ सालों में इसे पूरा किया है। इसमें 8 संस्करण हैं, सभी उपभाषा में। लेखक जो उपस्थित था मुझे बतलाया कि उसने पढ़ा, प्रार्थना किया और अनुवाद किया। मैं इस कार्य के लिए धन्यवाद देता हूँ और फिर से याद दिलाना चाहता हूँ कि बाईबिल पढ़ें, ईशवचन का पाठ करें, और उसमें अपने जीवन की शक्ति प्राप्त करें। मैं पुनः दोहराता हूँ कि अपने साथ नया व्यवस्थान का एक पॉकेट सुसमाचार, अपने पर्स में, अपने पोकेट में हमेशा रखें ताकि दिन के किसी भी समय उसका पाठ कर सकेंगे। इस प्रकार हम पवित्र बाईबिल में येसु को पायेंगे। आइये हम इस व्यक्ति के उदाहरण से सीखें जिसने 8 वर्षों तक काम किया और उसने मुझसे कहा, "मैंने उसे प्रार्थना करते हुए पूरा किया।"

उसके बाद संत पापा ने रोम, इटली एवं अन्य देशों के सभी विश्वासियों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, "मैं आप सभी का अभिवादन करता हूँ, खासकर, पवित्र रोमी पहले गवाह पल्ली के दृढ़ीकरण संस्कार लेनेवाले बच्चे। मैं पोलैंड के तीर्थयात्रियों का अभिवादन करता हूँ और पिएकरी स्लास्की मरियातीर्थ पर तीर्थयात्रा के प्रतिभागियों का अभिवादन करता हूँ।" संत पापा ने निष्कलंक गर्भागमन के बच्चों का भी अभिवादन किया।

अंत में, उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

30 May 2021, 16:58