खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन नेतृत्व की भूमिकाओं में दो महिलाओं को नियुक्त किया

संत पापा फ्राँसिस ने दो महिलाओं को पवित्र पुरातत्व के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग और संस्कृति एवं शिक्षा विभाग में प्रबंधकीय पदों पर नामित किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 26 नवम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : रोमन कूरिया और संबंधित विभागों में जिम्मेदारी के पदों पर महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। संत पापा फ्राँसिस ने दो महिलाओं को पवित्र पुरातत्व के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग और संस्कृति एवं शिक्षा विभाग में प्रबंधकीय पदों पर नामित किया है।

पवित्र पुरातत्व का परमधर्मपीठीय आयोग

शुक्रवार को संत पापा फ्राँसिस ने नई नियुक्तियां कीं। पवित्र पुरातत्व के परमधर्मपीठीय आयोग में मोन्सिन्योर पास्कुवाले इकोबोन को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया।  डॉ. रफ़ाएला जुलियानी, जो पहले एक अधिकारी और आयोग की सदस्य थी, अब आयोग की सचिव बनी। डॉ. जुलियानी काटेकुम्ब पर कई पुस्तकें और लेख लिखी हैं। उन्हें 16 सितंबर को, पोंटिफिकल अकादमी कल्टोरम मार्टिरम का 'मजिस्टर' नियुक्त किया गया था।

संस्कृति और शिक्षा विभाग

संस्कृति और शिक्षा विभाग में, संत पापा फ्राँसिस ने उपसचिव के पद पर प्रोफेसर अंतोनेल्ला स्कियारोन अलीब्रांडी को नियुक्त किया। वर्तमान में वे सेक्रेड हार्ट काथलिक यूनिवर्सिटी की वाइस-रेक्टर हैं और मिलान के काथलिक यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस में बैंकिंग कानून और वित्तीय बाजार कानून की प्रोफेसर हैं। अन्य बातों के अलावा, प्रोफ़ेसर स्कियारोन अलीब्रांडी क़ानून और अर्थशास्त्र के इतालवी प्रोफेसरों के सोसायटी की अध्यक्ष भी हैं।

आगे की नियुक्तियाँ

आगे की नियुक्तियों में, संत पापा ने परमधर्मपीठीय उर्बान विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के संकाय के डीन प्रोफेसर लुका तुनीनेत्ती को संत थॉमस एक्विनास के परमधर्मपीठीय अकादमी का सचिव नियुक्त किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 November 2022, 16:58