खोज

डीआर कोंगो में पोप फ्राँसिस का स्वागत डीआर कोंगो में पोप फ्राँसिस का स्वागत   (Vatican Media)

संत पापा फ्राँसिस डीआर कोंगो पहुँचे

कोंगो लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए अपनी प्रेरितिक यात्रा शुरू करते हुए संत पापा फ्राँसिस किंशासा पहुँच चुके हैं। उड़ान स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:33 बजे डीआरसी की राजधानी किंशासा में "एनडीजिली" अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इता एयरवेस विमान जिसमें पोप फ्राँसिस और 70 पत्रकार सवार होकर डीआर कोंगो पहुँचे, रोम के फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से मंगलवार सुबह 8:29 बजे प्रस्थान की थी।

किंशासा पहुँचने पर संत पापा का स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। उसके बाद उन्होंने फेलिक्स चीशेकेदी से औपचारिक मुलाकात की तथा देश के अधिकारियों, नागर समाज एवं राजनयिकों को सम्बोधित किया।  

विमान में संत पापा का तार संदेश                

संत पापा फ्राँसिस ने अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान रोम से प्रस्थान करते हुए उन सभी देशों को अपना तार संदेश भेजा जिनके ऊपर से होकर वे किंशसा के लिए रवाना हुए।

अपनी इस यात्रा में वे इटली, ट्यूनिशिया, अलजेरिया, नाईजर, चाड, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, केमरून के ऊपर से होकर गुजरे।  

इटली के राष्ट्रपति सेरजो मतरेल्ला को तार संदेश भेजते हुए संत पापा ने कहा, “जब मैं विश्वास में अपने भाइयों और प्यारे देशों से मुलाकात करने एवं शांति और मेल’मिलाप का संदेश देने, लोकतांत्रिक गणराज्य कोंगो एवं दक्षिणी सूडान की प्रेरितिक यात्रा हेतु प्रस्थान कर रहा हूँ, मैं आपका हार्दिक अभिवादन करता हूँ तथा इटली के सभी लोगों के लिए कल्याण एवं समृद्धि की कामना करता हूँ।“    

उसी तरह उन्होंने ट्यूनिशिया, अलजेरिया, नाईजर, चाड, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और केमरून के ऊपर से पार होते हुए वहाँ के लोगों की कुशलता की कामना की। उन्होंने वहाँ के नेताओं को सम्बोधित तार संदेश में कहा, “जब मैं डीआर कोंगो जाने के रास्ते पर आपके हवाई स्थल में प्रवेश कर रहा हूँ मैं आपको तथा आपके सभी नागरिकों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। प्रार्थना करता हूँ कि सर्वशक्तिमान ईश्वर आप सभी को शांति एवं सौहार्द की आशीष प्रदान करें। मैं देश पर दिव्य आशीष की कामना करता हूँ।“   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

Photogallery

संत पापा फ्राँसिस डीआर कोंगो पहुँचे, उनके स्वागत में लोग कुछ इस तरह अपने घरों से निकले
31 January 2023, 15:45