१९ जनवरी को पोप का ट्वीट संदेश
विश्वभर में ख्रीस्तीयों पर बढ़ती हिंसक घटनाओं के मद्देनजर संत पापा फ्राँसिस ने १९ जनवरी के ट्वीट संदेश में ईश वचन का पाठ करने और विश्वास में मजबूत बने रहने का प्रोत्साहन दिया।
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, १९ जनवरी २०२३ (रेई) – संत पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तीयों को सम्बोधित करते हुए प्रोत्साहन दिया है कि वे ईश वचन के माध्यम से ईश्वर से संयुक्त रहकर विश्वास में मजबूत बने रहें।
उन्होंने ट्वीट संदेश के माध्यम से कहा, “प्रार्थना द्वारा, ईश्वर का वचन हममें निवास करता है और हम उनके साथ जीते हैं। ईश वचन हमें अच्छी प्रेरणाएँ देता है, हमारे कार्यों को बल प्रदान करता है। यह हमें शक्ति एवं शांति देता है। जब हम संदेह करते हैं तब यह हृदय को सुदृढ़ एवं प्रेम में बनाये रखता है जो हमें शैतान के हमले से बचाता है।”
19 January 2023, 15:30