खोज

कंधार , अफगानिस्तान में एक बच्चा पानी भरते हुए कंधार , अफगानिस्तान में एक बच्चा पानी भरते हुए  (ANSA)

विश्व जल दिवस पर संत पापा: जल के लिए युद्ध, दुरुपयोग और बर्बादी नहीं

विश्व जल दिवस को चिह्नित करते हुए संत पापा फ्राँसिस हमें याद दिलाते हैं कि पानी एक प्राथमिक आवश्यकता है जिसे कभी भी बर्बाद नहीं करना चाहिए, इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए या इसे आधार बना कर युद्ध नहीं करना चाहिए।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 22 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है, जो इस प्राथमिक आवश्यकता और सुरक्षित पानी तक पहुंच के बिना रहने वाले 2 अरब लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है।

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने विश्व जल दिवस को याद किया और कहा, "जल कभी भी बर्बादी या दुरुपयोग की वस्तु नहीं होना चाहिए या इसे युद्ध का आधार नहीं बनाना करना चाहिए, लेकिन इसे हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लाभ के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए।"

संत पापा ने ‘लौदातो सी’ में असीसी के संत फ़्रांसिस के शब्दों को याद किया: "मेरे प्रभु, बहन जल के माध्यम से आपकी स्तुति हो, जो बहुत उपयोगी, विनम्र, कीमती और पवित्र है।” उन्होंने कहा, "इन सरल शब्दों में हम सृष्टि की सुंदरता और इसकी देखभाल में शामिल चुनौतियों के प्रति जागरूकता को महसूस करते हैं।"

संयुक्त राष्ट्र जल शिखर सम्मेलन 2023

संत पापा ने कहा कि इन दिनों संयुक्त राष्ट्र का द्वितीय जल सम्मेलन न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हो रहा है। बुधवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय जल शिखर सम्मेलन में हजारों प्रतिनिधि शामिल होंगे। संत पापा फ्रँसिस ने कहा, "मैं सम्मेलन की सफलता के लिए प्रार्थना करता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि यह महत्वपूर्ण आयोजन उन लोगों के पक्ष में पहल को गति देगा जो इस प्राथमिक वस्तु, जल की कमी से पीड़ित हैं।"

संयुक्त राष्ट्र जल शिखर सम्मेलन के उद्घाटन से पहले, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने वैश्विक जल संकट और अत्यधिक खपत और जलवायु परिवर्तन के कारण कमी की जोखिम की चेतावनी दी है।

रिपोर्ट दुनिया को "बेरहम अति-उपभोग और अतिविकास" के "आँख बंद करके एक खतरनाक रास्ते पर चलने" के रूप में वर्णित करती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 March 2023, 15:20