कटुवचनों को कहने से परहेज करें, पोप फ्राँसिस
संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को चालीसाकाल की याद दिलाते हुए अपने आचरण पर ध्यान देने का प्रोत्साहन दिया है। अक्सर झगड़ों की शुरूआत कटुवचनों से होती है।
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 मार्च 23 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को चालीसाकाल की याद दिलाते हुए अपने आचरण पर ध्यान देने का प्रोत्साहन दिया है। अक्सर झगड़ों की शुरूआत कटुवचनों से होती है।
संत पापा ने 23 मार्च को ट्वीट के माध्यम से कहा, “चालीसा काल में हम अधिक से अधिक सांत्वना, शक्ति, दिलासा और प्रोत्साहन के शब्दों को कहने की कोशिश करें और नीचा दिखाने, दुःख देने, गुस्सा करने या तिरस्कार प्रकट करनेवाले शब्दों को नहीं कहें।”
23 March 2023, 16:31