खोज

संत पापा परमधर्मपीठीय विज्ञान संस्थान के कुछ सदस्यों के साथ संत पापा परमधर्मपीठीय विज्ञान संस्थान के कुछ सदस्यों के साथ  (ANSA)

संत पापा ने परमधर्मपीठीय विज्ञान संस्थान के तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की

संत पापा फ्राँसिस ने 2011 में चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता जूलेस ए. हॉफमैन, मसाशी मिजोकामी और टेबेलो न्योकोंग को परमधर्मपीठीय विज्ञान संस्थान के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 03 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार को परमधर्मपीठीय विज्ञान संस्थान में तीन नए शानदार सदस्यों को नियुक्त किया, जिसमें चिकित्सा में 2011 के नोबेल पुरस्कार विजेता, जूलेस ए हॉफमैन, फ्रांस के इंस्टीट्यूट एट्यूड्स एवेंसीस 'यूनिवर्सिटी स्ट्रासबर्ग में बायोलोजी इंटीग्रेटिव के प्रोफेसर हैं।

डॉ. हॉफमैन स्ट्रासबर्ग यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत प्रोफेसर और फ्रांस में सेंटर नेशनल देल्ला रीसर्च साइंटिफिक अनुसंधान के पूर्व निदेशक भी हैं। 2 अगस्त 1941 को एक्टर्नच, लक्ज़मबर्ग में जन्मे, डॉ हॉफमैन को जीव विज्ञान, विशेष रूप से मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में उनके काम के लिए कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

संत पापा ने संस्थान के लिए जापान में नेशनल सेंटर फॉर ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिसिन में जीनोम मेडिकल साइंसेज प्रोजेक्ट के निदेशक प्रोफेसर मसाशी मिज़ोकामी को भी नियुक्त किया।

25 फरवरी 1948 को सागा, जापान में जन्मे, मसाशी मिज़ोकामी ने नागोया सिटी यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल से मेडिसिन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने उसी विश्वविद्यालय में क्लिनिकल जेनेटिक्स पढ़ाया और नेशनल सेंटर फॉर ग्लोबल हेल्थ एंड मेडिसिन में रिसर्च सेंटर फॉर हेपेटाइटिस एंड इम्यूनोलॉजी के महानिदेशक के रूप में कार्य किया, जहां वे वर्तमान में जीनोम मेडिकल साइंसेज प्रोजेक्ट के निदेशक हैं। उन्हें कई वैज्ञानिक पुरस्कार मिले हैं, जिनमें जापान के वायरल हेपेटाइटिस रिसर्च फाउंडेशन से अनुसंधान पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग चिकित्सा अनुसंधान संवर्धन फाउंडेशन से हकोनीयामा पुरस्कार शामिल हैं।

तीसरी नवनियुक्त सदस्य टेबेलो न्योकोंग हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के रोड्स विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर और इंस्टीट्यूट फॉर नैनोटेक्नोलॉजी इनोवेशन की निदेशिका हैं।

20 अक्टूबर 1951 को मसेरू, लेसोथो में जन्मी, डॉ. न्योकोंग ने लेसोथो के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान का अध्ययन किया। 1981 में मैकमास्टर विश्वविद्यालय, कनाडा से रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद, उन्होंने 1987 में कनाडा के पश्चिमी ओंटारियो विश्वविद्यालय से उसी विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्हें कई सम्मान और पुरस्कार मिले हैं, जिसमें ऑर्डर ऑफ मापुग्वे और दक्षिण अफ्रीकी रासायनिक संस्थान का स्वर्ण पदक भी शामिल है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 June 2023, 16:11