खोज

संत पापा फ्राँसिस ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की संत पापा फ्राँसिस ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की 

संत पापा फ्राँसिस ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी

संत पापा फ्राँसिस ने इटली के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति नपोलितानो का दर्शन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्हें सीनेट के नासिर्या कक्ष में रखा गया है।

वाटिकन न्यूज

रोम, सोमवार 25 सितंबर 2023  (वाटिकन न्यूज, रेई) : रविवार, 24 सितंबर को, संत पापा फ्राँसिस दिवंगत इतालवी पूर्व राष्ट्रपति जोर्जियो नपोलितानो को श्रद्धांजलि देने गए, जिन्हें सीनेट के नासिर्या कक्ष में रखा गया है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक बयान के अनुसार, संत पापा फ्राँसिस ने दिवंगत पूर्वराष्ट्रपति और उनके परिवार के प्रति अपना व्यक्तिगत स्नेह एवं आत्मियता व्यक्त किया, साथ ही इटली के लिए राष्ट्रपति नपोलितानो की उत्कृष्ट सेवा का सम्मान भी था।

20 सितंबर को, अपने साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के समापन भाषण के दौरान, संत पापा फ्राँसिस ने पूर्व राष्ट्रपति नपोलितानो को अपने विचार और शुभकामनाएं भेजीं,  उस समय वे एक रोमन क्लिनिक में चार महीने से अस्पताल में भर्ती थे।

 संत पापा श्रीमती नपोलितानो से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की
संत पापा श्रीमती नपोलितानो से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की

संत पापा ने उन्हें एक समर्पित 'देश सेवक' बताया। राष्ट्रपति नपोलितानो की मृत्यु के दिन, 22 सितंबर को, संत पापा ने राष्ट्रपति नपोलितानो की पत्नी को एक टेलीग्राम भेजा जिसमें उन्होंने राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में दिवंगत राष्ट्रपति की 'दूरदर्शिता' के लिए अपनी सराहना व्यक्त की।

दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सोमवार 25 सितंबर तक सीनेट के नासिर्या कक्ष में रखा जाएगा। मंगलवार, 26 सितंबर को 11:30 बजे चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ में उनकी राजकीय अंत्येष्टि होगी।

 

25 September 2023, 15:45