25 सितम्बर को संत पापा ने ट्वीट किया
ईश्वर का वचन हमें उनकी पूजा-आराधना और मानव व्यक्ति की देखभाल करने और समस्याओं की जटिलता के सामने एकजुट करता है।
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 25 सितंबर 2023 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 25 सितम्बर का ट्वीटकर सभी ख्रीस्तियों को परमेश्वर का वचन हमें समस्याओं की जटिलता के पीछे नहीं छिपने के लिए आमंत्रित करता है।
ट्वीट संदेश : “परमेश्वर का वचन हमें समस्याओं की जटिलता के पीछे नहीं छिपने के लिए आमंत्रित करता है,"पीछे छिपा रहने से इसके बारे में कुछ नहीं किया जा सकता।" यह हमें ईश्वर की पूजा और मानव व्यक्ति की देखभाल के लिए एकजुट होने का आग्रह करता है। पवित्र ग्रंथ हमें आगे बढ़ने और दूसरों से मिलने, उनके घावों के करीब आने के लिए दिया गया है।”
25 September 2023, 17:00