खोज

विमान में पोप फ्रांसिस के बायें मोनसिन्योर जॉर्ज कूवाकाद विमान में पोप फ्रांसिस के बायें मोनसिन्योर जॉर्ज कूवाकाद  (Vatican Media)

पोप फ्रांँसिस ने भारतीय पुरोहित की 95 वर्षीय दादी से बात की

संत पापा फ्राँसिस ने 2 सितम्बर को एक वीडियो कोल के माध्यम से केरल के मोनसिन्योर जॉर्ज कूवाकात की 95 वर्षीय दादी एवं रिश्तेदारों से बात करते हुए उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया।

वाटिकन न्यूज

मुम्बई, मंगलवार, 26 सितंबर 2023 (रेई) : मोनसिन्योर जॉर्ज जिनकी 95 वर्षीय दादी सोसाम्मा अंतोनी से पोप फ्राँसिस ने 2 सितम्बर को वीडियो कोल के माध्यम से बात की, वाटिकन के राज्य सचिवालय के अधिकारी हैं और पोप की विदेश यात्राओं के प्रबंधक समिति के सदस्य के रूप में सेवारत हैं।

जुलाई 2022 में कनाडा की प्रेरितिक यात्रा के दौरान फादर जॉर्ज कूवाकद ने जिक्र किया था कि उनकी दादी कॉविड-19 से संक्रमित हैं। उसी समय से संत पापा फ्राँसिस फादर कूवाकाद से उनके हाल-चाल के बारे पूछते रहते हैं और पिछले दिनों 31 अगस्त से 4 सितम्बर को मंगोलिया की प्रेरितिक यात्रा के दौरान उनसे बात करने की इच्छा जाहिर की थी।

2 सितम्बर को संत पापा केरल के कोटायम चिला के स्थानीय समय अनुसार 12:45 बजे कोल किया। कोल फादर थॉमस कल्लूकलम (सोसाम्मा के बेटे) के कम्प्यूटर पर आया और जब उन्होंने कोल रिसीव किया तब सामने पोप फ्राँसिस का चेहरा दिखाई दिया। पोप ने सोसाम्मा को बुलाया और करीब दो मिनट बातें कीं।  

पोप ने अंग्रेजी एवं इटालियन में बात की और जिसका जवाब सोसाम्मा ने मलयालम में दिया और मोनसिन्योर कूवाकाद जो उस समय पोप के बगल में थे वार्तालाप का अनुवाद किया। बात करने के बाद दोनों ने हाथ हिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया एवं संत पापा ने उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

संत पापा ने सोसाम्मा के बुजूर्ग और बीमार स्थित पर सहानुभूति प्रकट की है एवं अपने पोते के लालन-पालन के लिए सराहना की है।

सोसाम्मा ने कहा, “जब मैंने कहा कि मैं आपके लिए प्रार्थना करूँगी तब उन्होंने कहा कि मुझे आपकी प्रार्थना की जरूरत है।”

कूवाकाद, जो कई वर्षों से पोप की प्रेरितिक यात्रा टीम में रहे हैं, बतलाया कि 2022 की कनाडा यात्रा के बाद वाटिकन लौटने पर, पोप ने उन्हें एक संदेश भेजा, जिसमें उन्हें अपनी दादी से मिलने के लिए जल्दी घर जाने का निर्देश दिया था। फिर, जब पोप मंगोलिया की यात्रा पर थे, तो उन्होंने कूवाकाड से कहा कि वे उनसे बात करना चाहते हैं।

फादर कल्लुकलम जो वीडिया कोल के दौरान उपस्थित थे बतलाया कि वे तुरन्त एक साथ आये।

उन्होंने कहा, "हमें उस दिन कुछ घंटे पहले ही कॉल के बारे में सूचित किया गया था।" "मेरी माँ मेरे भाई सिबिचन के साथ रहती हैं, और जल्द ही हमारे रिश्तेदार कॉल के लिए उसके घर पर इकट्ठे हो गए।"

कल्लुकलम, जो केरल में एक समुदाय के प्रधान हैं, कहा कि जब फोन आया तो उनकी मां आश्चर्यचकित रह गईं।

उन्होंने कहा, ''उसे ऐसी कॉल की कभी उम्मीद नहीं थी।'' उन्होंने कहा, "कॉल के बाद, मेरी मां दोहराती रहीं कि पोप से बात करना कितना बड़ा सौभाग्य था।"

26 September 2023, 16:00