खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

सृष्टि के मौसम में सभी ख्रीस्तियों से पोप की अपील

संत पापा फ्राँसिस ने धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के पूर्व, सृष्टि के मौसम की याद दिलाते हुए सभी ख्रीस्तीयों को मिलकर रहने, एक साथ काम करने और प्रार्थना करने का आह्वान किया है ताकि हमारी पृथ्वी जीवन से भर जाए।

वाटिकन न्यूज 

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 सितम्बर 2023 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के पूर्व,  सृष्टि के मौसम की याद दिलाते हुए सभी ख्रीस्तीयों को मिलकर रहने, एक साथ काम करने और प्रार्थना करने का आह्वान किया है ताकि हमारी पृथ्वी जीवन से भर जाए।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इस सृष्टि के मौसम में, हमारी साझा धर्मसभा यात्रा में, आइये, हम येसु ख्रीस्त के अनुयायियों के रूप में, जीएँ, काम करें और प्रार्थना करें ताकि हमारा आमघर एक बार फिर जीवन से भर जाए।”

4 अक्टूबर को सृष्टि का मौसम समाप्त होगा और उसी के साथ सिनॉड महासभा शुरू होगी।

 

28 September 2023, 16:44