खोज

मिशनरीस ऑफ चैरिटी की एक धर्मबहन से मुलाकात करते संत पापा फ्रांँसिस मिशनरीस ऑफ चैरिटी की एक धर्मबहन से मुलाकात करते संत पापा फ्रांँसिस  (Vatican Media)

बुलाहट दिवस पर पोप का संदेश : ‘आशा के तीर्थयात्री, शांति के निर्माता’

पोप फ्राँसिस ने 21 अप्रैल को मनाए जानेवाले बुलाहट के लिए 61वें विश्व प्रार्थना दिवस हेतु अपना संदेश जारी किया और ख्रीस्तीयों से हमारी दुनिया में आशा और शांति के बीज बोने के लिए हमारी साझा बुलाहट का स्वागत करने का आग्रह किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 मार्च 2024 (रेई) : संत पापा ने कहा, "हमारा जीवन तब पूर्णता प्राप्त करता है जब हमें पता चलता है कि हम कौन हैं, हमारे गुण क्या हैं, हम उन्हें कहाँ फलप्रद कर सकते हैं, और प्रेम, उदार स्वीकृति, सौंदर्य एवं शांति के संकेत और साधन बनने के लिए हम किस रास्ते पर चल सकते हैं।"

पोप फ्राँसिस ने बुलाहट के लिए 61वें विश्व प्रार्थना दिवस, जिसे कलीसिया 21 अप्रैल 2024 को मनायेगी, के लिए अपने संदेश में ख्रीस्तीय भाई-बहनों को बुलाहट का सारांश पेश किया।

मंगलवार को प्रकाशित संत पापा के संदेश की विषयवस्तु है, “आशा के बीज बोने और शांति निर्माण के लिए आमंत्रित।”

संत पापा ने याद दिलाया कि ख्रीस्तीय ईश्वर प्रदत्त बुलाहट को स्वीकार करने के लिए बुलाये गये हैं जिससे कि वे दुनिया में उनकी सेवा कर सकें, चाहे समर्पित जीवन द्वारा, पुरोहिताई के द्वारा, अथवा विवाह कर या अविवाहित रहकर।    

उन्होंने कहा, बुलाहट के लिए विश्व प्रार्थना दिवस की विशेषता कृतज्ञता होनी चाहिए, जब हम उन अनगिनत ख्रीस्तीयों की याद करते हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में ईश्वर की सेवा करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को ईश्वर के लिए जगह बनाने हेतु आमंत्रित किया, ताकि वे अपनी बुलाहट में खुशी महसूस कर सकें, जो हमेशा हमारी स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं।

संत पापा ने कहा, “येसु को अपनी ओर आकर्षित करने दें। सुसमाचार का पाठ करते हुए उनके सामने अपने महत्वपूर्ण सवालों को रखें, उनकी पवित्र उपस्थिति से खुद को चुनौती देने दें, जो हमें हमेशा स्वस्थ संकट में डालते हैं।  

बुलाहटों के लिए प्रार्थना करने का सिनॉडल पहलू

पोप फ्राँसिस ने ख्रीस्तीयों को "आशा के तीर्थयात्री" बनने के लिए आमंत्रित किया, जब कलीसिया 2025 की जयंती की ओर बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, कलीसिया में विभिन्न प्रकार के करिश्मे और बुलाहट के बीच, ईश्वर के लोग पवित्र आत्मा द्वारा निर्देशित होते हैं और एक महान परिवार के सदस्यों और पूरे के कई हिस्सों के रूप में येसु ख्रीस्त के शरीर का निर्माण करते हैं।

उन्होंने कहा, "इस अर्थ में,"बुलाहट के लिए प्रार्थना के विश्व दिवस का एक सिनॉडल (एक साथ) चरित्र है: हमारे करिश्मे की विविधता के बीच, हमें एक-दूसरे को सुनने और स्वीकार करने एवं यह समझने के लिए एक साथ यात्रा करने हेतु बुलाया जाता है कि आत्मा सभी के लाभ के लिए किस ओर हमारी अगुवाई कर रही है।”

पोप ने सभी विश्वासियों से पुरोहिती और समर्पित जीवन की बुलाहट के लिए प्रार्थना करने का भी आग्रह किया, ताकि प्रभु "अपनी फसल काटने के लिए मजदूरों को भेजें।"

कलीसिया जब एक वर्ष की प्रार्थना के साथ जयंती की तैयारी करता है, ख्रीस्तीयों को प्रतिदिन ऐसी प्रार्थना में संलग्न होना चाहिए जो ईश्वर की आवाज को सुनती है और हमें "आशा के तीर्थयात्री एवं शांति के निर्माता" बनने में मदद करती है।

आशा के तीर्थयात्री और शांति के निर्माता

अपने संदेश के मूल की ओर मुड़ते हुए, पोप फ्राँसिस ने याद दिलाया कि ख्रीस्तीय तीर्थयात्रा का अर्थ है हमारी आँखों, दिमाग और दिलों को हमारे लक्ष्य पर केंद्रित रखना - जो ईसा मसीह है - और हर दिन नए सिरे से आगे बढ़ना।

उन्होंने कहा, "इस धरती पर हमारी तीर्थयात्रा एक व्यर्थ यात्रा या लक्ष्यहीन भटकाव के कारण बहुत दूर है।" "इसके विपरीत, हर दिन, ईश्वर के बुलावे का प्रत्युत्तर देकर, हम एक नई दुनिया की ओर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कदम उठाने का प्रयास करते हैं जहाँ लोग शांति, न्याय और प्रेम से रह सकते हैं।"

पोप ने कहा, ख्रीस्तीय बुलाहट का लक्ष्य "आशा के पुरुष और महिलाएँ" बनना है, जो अनगिनत संकटों और "टुकड़ों में लड़े गए तीसरे विश्व युद्ध के भयावह खतरे" के बीच आशा और शांति के सुसमाचार संदेश को धारण करते हैं।

पोप फ्राँसिस ने कहा, “मसीह का पुनरुत्थान वह शक्ति है जो हमारी ख्रीस्तीय आशा को प्रेरित करती है और हमें उन चुनौतियों का सामना करने की अनुमति देती है जिसको हमारी दुनिया हमारे सामने पेश करती है।

जीवन के लिए ख्रीस्तीय उत्साह

अंत में, पोप ने ख्रीस्तीयों को "उठने" और अपनी बुलाहट को अपनाकर, अपनी उदासीनता से जागते हुए प्रभु येसु को हमारे कदमों का मार्गदर्शन करने देने हेतु आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, "आइए, हम जीवन के प्रति उत्साहित रहें और हम जहाँ भी रहते हैं, अपने आस-पास के लोगों की प्यार से देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध हों।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 March 2024, 17:13