खोज

आमदर्शन समारोह में लोगों से मुलाकात करते संत पापा लियो 14वें आमदर्शन समारोह में लोगों से मुलाकात करते संत पापा लियो 14वें  (ANSA)

आमदर्शन समारोह में पोप : पुनरूत्थान हमारे जीवन के हर पहलु बदल दे

पास्का रहस्य पर अपनी धर्मशिक्षा माला को जारी रखते हुए पोप लियो 14वें ने पुनरूत्थान में ख्रीस्त की दीनता पर चिंतन किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 (रेई): वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान पोप लियो 14वें ने अपनी धर्मशिक्षा माला को जारी रखते हुए “ख्रीस्त के पुनरूत्थान के अदभुद पहलू, उनकी विनम्रता” पर चिंतन किया।

संत पापा ने उपस्थित विश्वासियों एवं तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर कहा, प्यारे भाइयो और बहनो, सुप्रभात!

आज मैं आपको मसीह के पुनरुत्थान के एक अद्भुत पहलू पर चिंतन करने के लिए आमंत्रित करता हूँ: उनकी विनम्रता पर। यदि हम सुसमाचार के वृत्तांतों पर चिंतन करेंगे, तो पायेंगे कि पुनर्जीवित प्रभु अपने शिष्यों का विश्वास जीतने के लिए कोई असाधारण कार्य नहीं करते। वे स्वर्गदूतों की टोली से घिरे हुए प्रकट नहीं होते, वे नाटकीय हाव-भाव नहीं दिखाते, वे ब्रह्मांड के रहस्यों को प्रकट करने के लिए जोशीले भाषण नहीं देते। इसके विपरीत, वे एक यात्री की तरह, एक भूखे व्यक्ति की तरह, जो थोड़ी सी रोटी माँग रहा हो, सावधानी से आगे बढ़ते हैं (लूका 24:15, 41)।

मरियम मगदलेनी उसे माली समझ लेती है (यो. 20:15)। एम्माऊस के शिष्य उसे एक अजनबी समझते हैं (लूका 24:18)। पेत्रुस और दूसरे मछुआरे उसे बस एक आम राहगीर समझते हैं (यो. 21:4)। और हम भी शायद किसी विशेष प्रभावशाली, शक्ति के संकेत, और प्रबल प्रमाण की अपेक्षा करते। लेकिन प्रभु इसकी अपेक्षा नहीं कर रहे हैं: वे निकटता, सामान्य और दूसरों के साथ भोजन करने की भाषा को प्राथमिकता देते हैं।

संत पापा ने कहा, भाइयो और बहनो, इसमें एक अनमोल संदेश छिपा है: पुनरुत्थान घटनाओं का कोई नाटकीय मोड़ नहीं है, यह एक मौन परिवर्तन है जो हर मानवीय भाव को अर्थ प्रदान करता है। पुनर्जीवित येसु अपने शिष्यों के सामने मछली का एक टुकड़ा खाते हैं: यह कोई मामूली बात नहीं है, यह इस बात की पुष्टि है कि हमारा शरीर, हमारा इतिहास, हमारे रिश्ते कोई खोल नहीं हैं जिन्हें त्याग दिया जाए। वे जीवन की पूर्णता के लिए नियत हैं। पुनरुत्थान का अर्थ क्षणभंगुर आत्मा बनना नहीं है, बल्कि ईश्वर और अपने भाइयों एवं बहनों के साथ, प्रेम से रूपांतरित मानवता में, एक गहन एकता में प्रवेश करना है।

ख्रीस्त के पास्का में, सब कुछ अनुग्रह बन सकता है। यहाँ तक कि सबसे साधारण चीज भी: खाना, काम करना, इंतजार करना, घर की देखभाल करना, किसी दोस्त का साथ देना। पुनरुत्थान जीवन को समय और परिश्रम से मुक्त नहीं करता, बल्कि उसके अर्थ और "स्वाद" को बदल देता है। कृतज्ञता और एकता में किया गया हर कार्य ईश्वर के राज्य की प्रत्याशा है।

हालाँकि, एक बाधा है जो अक्सर हमें अपने दैनिक जीवन में मसीह की इस उपस्थिति को पहचानने से रोकती है: यह दिखावा कि आनंद को घावों से मुक्त होना चाहिए। एम्माऊस के शिष्य उदास होकर चल रहे थे क्योंकि वे एक अलग गणतव्य की आशा करते थे, एक ऐसे मसीहा की जो क्रूस को नहीं जानता। हालाँकि उन्होंने सुना है कि कब्र खाली है, फिर भी वे मुस्कुरा नहीं सकते। लेकिन येसु उनके साथ खड़े होते और धैर्यपूर्वक उन्हें यह समझने में मदद करते हैं कि पीड़ा वादे का खंडन नहीं है, बल्कि वह मार्ग है जिसके माध्यम से ईश्वर ने अपने प्रेम की सीमा प्रकट की है (लूका 24:13-27)।

जब वे अंततः उसके साथ मेज पर बैठते और रोटी तोड़ते हैं, तो उनकी आँखें खुल जाती हैं। और उन्हें एहसास होता है कि उनके हृदय पहले से ही उद्दीप्त हो रहे थे, भले ही उन्हें इसका एहसास न हो (लूका 24:28-32)। यह सबसे बड़ा आश्चर्य है: यह जानना कि भ्रम और थकान की राख के नीचे हमेशा एक जीवित अंगारा होता है, जो बस फिर से जलने का इंतज़ार कर रहा होता है।

भाइयो और बहनो, मसीह का पुनरुत्थान हमें सिखाता है कि कोई भी कहानी निराशा या पाप से इतनी भरी नहीं होती कि उसमें उम्मीद न की जा सके। कोई भी पतन अंतिम नहीं होता, कोई भी रात असीमित नहीं होती, कोई भी घाव हमेशा के लिए खुला नहीं रहता। हम चाहे कितने भी दूर, खोए हुए या अयोग्य क्यों न महसूस करें, कोई भी दूरी ईश्वर के प्रेम की अटूट शक्ति को कम नहीं कर सकती।

कभी-कभी हम सोचते हैं कि प्रभु केवल ध्यान या आध्यात्मिक उत्साह के क्षणों में ही हमसे मिलने आते हैं, जब हम पूर्ण महसूस करते हैं, जब हमारा जीवन व्यवस्थित और प्रकाशमान प्रतीत होता है। जबकि, पुनर्जीवित प्रभु सबसे अंधकारमय स्थानों में हमारे निकट आते हैं: हमारी असफलताओं में, बिगड़े हुए रिश्तों में, उन दैनिक कष्टों में जो हमें बोझिल बनाते हैं, उन संदेहों में जो हमें हतोत्साहित करते हैं। हम जो हैं, उसका कोई भी अंश, हमारे अस्तित्व का कोई भी अंश उनके लिए अजनबी नहीं है।

आज, पुनर्जीवित प्रभु हम सभी के साथ खड़े हैं, भले ही हम कार्य और प्रतिबद्धता के अपने-अपने रास्तों पर चल रहे हों, दुःख और अकेलेपन महसूस कर रहे हों, और बड़े ही सौम्यता के साथ वे हमसे अपने हृदयों को उदीप्त  होने देने का आग्रह करते हैं। वे स्वयं को ज़ोर-ज़ोर से थोपते नहीं, वे तत्काल पहचान की माँग नहीं करते। वे धैर्यपूर्वक उस क्षण की प्रतीक्षा करते हैं जब हमारी आँखें उनके मैत्रीपूर्ण चेहरे को देखने के लिए खुलेंगी, जो निराशा को आत्मविश्वासपूर्ण अपेक्षा में, दुःख को कृतज्ञता में, और त्याग को आशा में बदलने में सक्षम है।

पुनर्जीवित प्रभु केवल अपनी उपस्थिति प्रकट करना चाहते हैं, इस यात्रा में हमारे साथी बनना चाहते हैं, और हमारे भीतर यह निश्चय जगाना चाहते हैं कि उनका जीवन कोई भी मृत्यु से अधिक शक्तिशाली है। आइए, हम उनसे उनकी विनम्र और विवेकपूर्ण उपस्थिति को पहचानने की कृपा माँगें, बिना किसी परीक्षा के जीवन की आशा न करें, और यह अनुभव करें कि हर पीड़ा, यदि प्रेम से भर दी जाए, तो एकता का स्थान बन सकती है।

और इसलिए, इम्माउस के शिष्यों की तरह, हम भी खुशी से उद्दीप्त हृदयों के साथ अपने घर लौटेंगे। एक सहज खुशी, जो ज़ख्मों को मिटाती नहीं, बल्कि उन्हें हल्का करती है। एक खुशी जो इस यकीन से पैदा होती है कि प्रभु जीवित हैं, हमारे साथ चलते हैं, और हमें हर पल नए सिरे से शुरुआत करने का मौका देते हैं।

इतना कहते हुए संत पापा ने अपनी धर्मशिक्षा माला समाप्त की। उन्होंने अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर कहा, मैं आज के आमदर्शन समारोह में भाग लेनेवाले अंग्रेज़ी भाषी तीर्थयात्रियों और आगंतुकों का हार्दिक स्वागत करता हूँ, विशेषकर ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, इंग्लैंड, भारत, इंडोनेशिया, आयरलैंड, जापान, मलेशिया, नाइजीरिया, उत्तरी आयरलैंड, नॉर्वे, फिलीपींस, सऊदी अरब, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, संयुक्त राज्य अमेरिका, वियतनाम और वेल्स से आने वाले तीर्थयात्रियों का।

उसके बाद जुबली मनाने विश्वभर से आये धर्मसंघियों को सम्बोधित करते हुए पोप ने कहा, समर्पित जीवन की जयंती में भाग लेनेवाले धर्मसंघियों और समर्पित लोकधर्मियों का मैं विशेष स्नेह के साथ अभिवादन करता हूँ, मैं आपको धन्य कुँवारी मरियम की ओर देखने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ जो "पिता के प्रति समर्पण, पुत्र के साथ एकता और आत्मा के प्रति खुलेपन का उत्कृष्ट आदर्श" हैं। ईश्वर आप सभी का भला करे!

और अंत संत पापा ने हे पिता हमारे प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 अक्तूबर 2025, 16:29