नवम्बर : आत्महत्या की रोकथाम के लिए प्रार्थना
आइए, हम प्रार्थना करें कि जो लोग आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे हैं, उन्हें अपने समुदाय में आवश्यक समर्थन, देखभाल और प्यार मिले, तथा वे जीवन की सुंदरता के प्रति खुले रहें।
प्रभु येसु,
आप जो थके और बोझ से दबे हुए लोगों को
अपने पास आने और अपने हृदय में विश्राम करने के लिए आमंत्रित करते हैं,
हम इस महीने आपसे उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं
जो अंधकार और निराशा में जी रहे हैं,
खासकर उन लोगों के लिए जो
आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे हैं।
उन्हें हमेशा एक ऐसा समुदाय मिले
जो उनका स्वागत करे, उनकी बात सुने और उनका साथ दे।
हम सभी को एक संवेदनशील और करुणामय हृदय प्रदान करें,
ताकि उन्हें सांत्वना और सहारा दे सकें,
और साथ ही आवश्यक पेशेवर मदद भी प्रदान कर सकें।
हम सम्मान और कोमलता के साथ एक-दूसरे के करीब रहना सीखें,
घावों को भरने, बंधन बनाने और क्षितिज खोलने में मदद करें।
हम सब मिलकर पुनः खोजें कि जीवन एक उपहार है,
कि दर्द और पीड़ा के बीच भी,
सुंदरता और अर्थ अभी भी मौजूद है।
हम अच्छी तरह जानते हैं कि जो लोग आपका अनुसरण करते हैं,
वे भी आशाहीन होकर दुःख के सामने दुर्बल होते हैं।
हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप हमें हमेशा अपने प्रेम का एहसास दिलाएँ
ताकि, आपकी निकटता के माध्यम से,
हम परमपिता के असीम प्रेम को पहचान सकें और सभी के सामने उसका प्रचार कर सकें
जो हमें आपके द्वारा दिए गए जीवन में हमारे विश्वास को नवीनीकृत करने के लिए हाथ पकड़कर हमारा मार्गदर्शन करते हैं।
आमीन।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
