खोज

स्वर्गीय पोप फ्रांँसिस की कब्र स्वर्गीय पोप फ्रांँसिस की कब्र  

फिलीस्तीनी राष्ट्रपति ने स्व. पोप फ्राँसिस की समाधि का दर्शन दर्शन किया

रोम पहुंचने पर, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास स्वर्गीय पोप फ्राँसिस की समाधि का दर्शन करने के लिए मरिया मेजर महागिरजाघर गये।

वाटिकन न्यूज

रोम, बृहस्पतिवार, 6 नवम्बर 2025 (रेई) : बुधवार दोपहर रोम पहुँचने के तुरंत बाद, फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने पोप फ्राँसिस की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संत मरिया मेजर महागिरजाघर का दौरा किया।

शाम 4:30 बजे फिलिस्तीनी राष्ट्राध्यक्ष, पवित्र भूमि के संरक्षक, फादर इब्राहिम फालतास के साथ, महागिरजाघर में प्रवेश किया और लगभग पंद्रह मिनट बाद वहाँ से चले गए।

राष्ट्रपति अब्बास ने संगमरमर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिस पर साधारण शिलालेख "फ्राँसिसकुस" अंकित है।

पत्रकारों से बातचीत

महागिरजाघर की सीढ़ियों पर इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात करते हुए, राष्ट्रपति अब्बास ने कहा: "मैं पोप फ्राँसिस से मिलने आया हूँ क्योंकि मैं यह नहीं भूल सकता कि उन्होंने फिलिस्तीन और फिलिस्तीनी लोगों के लिए क्या किया है, और मैं यह भी नहीं भूल सकता कि उन्होंने बिना किसी के कहे फिलिस्तीन को मान्यता दे दी।"

गज़ा पट्टी में युद्धविराम समझौते के लागू होने के लगभग एक महीने बाद, आज सुबह, गुरुवार, 6 नवंबर को, महमूद अब्बास वाटिकन में पोप लियो 14वें से मिले।

2014 में जैतून का पेड़ लगाना

ग्यारह साल पहले, अब्बास ने वाटिकन गार्डन में पोप फ्राँसिस और तत्कालीन इस्राएली राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ के साथ एक ऐतिहासिक प्रार्थना सभा में भाग लिया था, जिसके दौरान शांति के प्रतीक के रूप में एक जैतून का पेड़ लगाया गया था। इस अवसर पर ऑर्थोडॉक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोम्यू प्रथम भी उपस्थित थे।

पिछले कुछ वर्षों में, अब्बास ने पोप फ्राँसिस से कई बार मुलाकात की और 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले और उसके बाद गज़ा पर इस्राएल के हमलों के बाद लगातार फोन पर संपर्क बनाए रखा। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति और पोप फ्रांसिस के बीच सबसे हालिया मुलाकात 12 दिसंबर, 2024 को हुई थी। दोनों ने गज़ा में गंभीर मानवीय संकट से निपटने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया था और इस बात पर भी जोर दिया था कि दो-राष्ट्र समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिए हासिल किया जाना चाहिए।

पोप लियो 14वें के साथ मुलाकात

राष्ट्रपति अब्बास ने 21 जुलाई को पोप लियो 14वें से फोन पर बात की, जिसमें उन्होंने गज़ा में संघर्ष और पश्चिमी तट में हिंसा के घटनाक्रम पर चर्चा की।

उस बातचीत के दौरान, वाटिकन प्रेस कार्यालय की ओर से जारी एक टिप्पणी में कहा गया कि पोप ने अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पूर्ण सम्मान करने की अपनी अपील दोहराई, नागरिकों और पवित्र स्थलों की सुरक्षा के दायित्व पर ज़ोर दिया और अंधाधुंध बल प्रयोग और नागरिकों के जबरन विस्थापन की निंदा की।

इसी बातचीत में, लियो 14वें ने वाटिकन और फिलिस्तीन राज्य के बीच 26 जून, 2015 को हस्ताक्षरित व्यापक समझौते की दसवीं वर्षगांठ को भी याद किया, जो 2 जनवरी, 2016 को लागू हुआ था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 नवंबर 2025, 14:40