खोज

लेबनान सन्त पापा लियो 14 वें के आगमन की तैयारी में, तस्वीरः 19.11.2025 लेबनान सन्त पापा लियो 14 वें के आगमन की तैयारी में, तस्वीरः 19.11.2025 

लेबनान में प्रमुख विषय होगा शांति

सन्त पापा लियो 14 वें रविवार 30 नवम्बर को अपनी प्रथम विदेश यात्रा का दूसरा चरण लेबनान के दौरे से शुरु कर रहे हैं जहाँ शांति एक मुख्य विषय होने की उम्मीद है।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरुवार, 27 नवम्बर 2025 (रेई, एपी, रॉयटर): सन्त पापा लियो 14 वें रविवार 30 नवम्बर को अपनी प्रथम विदेश यात्रा का दूसरा चरण लेबनान के दौरे से शुरु कर रहे हैं जहाँ शांति एक मुख्य विषय होने की उम्मीद है।

मध्यपूर्व में लेबनान ही ऐसा देश है जहाँ ख्रीस्तीयों की आबादी सबसे ज़्यादा है। लगभग 68 लाख की आबादी वाले देश में 51 प्रतिशत ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं, शेष इस्लाम धर्मानुयायी है। देश में अरबी एवं फ्रेंच भाषाएँ बोली जाती हैं।

सुरक्षा विषय

विगत रविवार को, इस्राएल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाके में हवाई हमले कर ईरान से समर्थन पानेवाले मिलिशा समूह के हेज़्बुल्लाह के एक खास सैन्य अधिकारी को मार डाला था, जबकि अमरीका की मध्यस्थता से एक साल तक युद्धविराम रहा था।

इस सन्दर्भ में, वाटिकन के प्रवक्ता मातेओ ब्रूनी ने सोमवार को कहा कि लेबनान में सन्त पापा लियो की सुरक्षा पक्का करने के लिए ज़रूरी सावधानी बरती जा रही है, लेकिन उन्होंने इसकी विशिष्टताओं पर कोई टिप्पणी नहीं की।

लेबनान के नेताओं और विशेष रूप से काथलिक नेताओं को उम्मीद है कि सन्त पापा के दौरे से देश की तरफ दुनिया का ध्यान जाएगा, जहां 10 लाख सीरियाई और फ़िलिस्तीनी शरणार्थी हैं और जो सालों के आर्थिक संकट से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 नवंबर 2025, 11:08