जयन्ती दर्शन पर सन्त पापा ने याद किया डोरथी डे को
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार, 22 नवम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): काथलिक कलीसिया द्वारा 2025 में मनाये जा रहे जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में वाटिकन के सन्त पेत्रुस महागिरजाघर का द्वार पार करने आये तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने शांति और न्याय के लिये संघर्ष करनेवाली डोरथी डे को याद किया।
इंगलैण्ड, इन्डोनेशिया और थायलैण्ड से रोम आये तीर्थयात्रियों को सन्त पापा ने कहा कि तीर्थयात्रियों का रोम आने के लिये समय निकालना आपके दिलों की इच्छा को जोड़ता है और आपको आज के लिये निर्धारित बाईबिल पाठ में निहित ठोस कामों के लिये प्रेरित करता है।
डोरथी डे आदर्श
उन्होंने कहा कि इसी भावना में हम अमरीकी काथलिक जीवन की आदर्श डोरथी डे का जीवन देखते हैं जिन्होंने प्रेम की अग्नि से प्रेरित होकर झूठी शांति और अन्याय की निन्दा की थी। वे उदारता और न्याय पर आधारित ख्रीस्तीय समाज के निर्माण की आशा से प्रेरित थीं, ताकि मज़दूरों, प्रवासियों और एक कॉम्पिटिटिव इकॉनमी से पीछे छूट गए लोगों के पक्ष में आवाज़ उठाई जा सके।
सुसमाचारी प्रेम प्रदर्शित करें
सन्त पापा ने कहा कि येसु हमें यह भी बताते हैं कि जिसे बहुत कुछ दिया गया है, उससे बहुत कुछ उम्मीद की जाएगी। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि प्रभु हमसे बहुत कुछ इसलिए मांगते हैं क्योंकि वे हमसे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि हमारे लिए सब कुछ अच्छा हो। आज, हम विनम्रतापूर्वक प्रभु से याचना करें ताकि प्रभु हमें उन अनेक वरदानों को पहचानने में हमारी मदद करें जो हमें दिए गए हैं। हम प्रार्थना करें ताकि हम अपने जीवन में एक ऐसे समाज को बढ़ावा देने के लिए अपनी आवाज़ उठा सकें जो सच में सुसमाचार के प्रेम को प्रदर्शित करता है।
अन्त में सन्त पापा ने जयन्ती वर्ष हेतु उनके दर्शन को रोम पहुँचे समस्त तीर्थयात्रियों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया और ख्रीस्त राजा येसु के महापर्व की तैयारी में यह मंगलयाचना की कि ईश राज्य की शांति और प्रेम समस्त शुभचिन्तक स्त्री-पुरुषों के दिलों में आशा को जगाये रखे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
