खोज

रोम के गि्रेगोरियन विश्वविद्यालय में एक सम्मेलन, (फाईल तस्वीर) रोम के गि्रेगोरियन विश्वविद्यालय में एक सम्मेलन, (फाईल तस्वीर)  

बिल्डर्स एआई फोरम 2025 के प्रतिभागियों से सन्त पापा लियो

रोम स्थित ग्रेगोरियाना परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में 06 तथा 07 नवम्बर को सम्पन्न बिल्डर्स एआई फोरम 2025 के प्रतिभागियों को सन्त पापा लियो 14 वें ने एक सन्देश प्रेषित कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम स्थित ग्रेगोरियाना परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में 06 तथा 07 नवम्बर को सम्पन्न बिल्डर्स एआई फोरम 2025 के प्रतिभागियों को सन्त पापा लियो 14 वें ने एक सन्देश प्रेषित कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रौद्योगिकी मानव गरिमा की ओर

कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आयोजित बिल्डर्स एआई फोरम का उद्देश्य कलीसिया की प्रेरिताई में कृत्रिम बुद्धिमत्ता उत्पादों के विकास में सहयोग हेतु समर्पित एक नए अंतःविषय अभ्यास समुदाय को बढ़ावा देना है। इस सम्मेलन में अग्रणी काथलिक एआई क्षेत्र की कंपनियों, उद्यमियों एवं  निवेशकों के साथ-साथ प्रमुख एआई विचारकों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया।

फोरम के सदस्यों का अभिवादन कर सन्त पापा ने कहा, "मैं आयोजकों और उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ जो अनुसंधान, उद्यमिता और प्रेरितिक दृष्टिकोण के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उभरती प्रौद्योगिकियाँ मानव गरिमा और सर्वजन कल्याण की ओर उन्मुख रहें।"

रचनात्मक क्षमता  ईश्वर की देन

सन्त पापा ने कहा, "सभी मानवीय आविष्कारों की तरह कृत्रिम बुद्धिमत्ता उस रचनात्मक क्षमता से उत्पन्न होती है जो ईश्वर ने हमें सौंपी है। इसका अर्थ है कि तकनीकी नवाचार सृष्टि के दिव्य कार्य में सहभागिता का एक रूप हो सकता है। इस प्रकार, इसका एक नैतिक और आध्यात्मिक महत्व है, क्योंकि प्रत्येक डिज़ाइन का चयन मानवता के एक दृष्टिकोण को व्यक्त करता है।"

उन्होंने कहा कि इसीलिये कलीसिया एआई के सभी निर्माताओं से आह्वान करती है कि वे अपने कार्य के मूलभूत भाग के रूप में नैतिक विवेक को विकसित करें - ऐसी प्रणालियाँ विकसित करें जो न्याय, एकजुटता और जीवन के प्रति वास्तविक श्रद्धा को प्रतिबिंबित करतीं हों।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 नवंबर 2025, 11:00