खोज

वाटिकन में आरसीएस अकादमी के प्रतिनिधियों ने सन्त पापा लियो से मुलाकात, 07.11.2025 वाटिकन में आरसीएस अकादमी के प्रतिनिधियों ने सन्त पापा लियो से मुलाकात, 07.11.2025  (@Vatican Media)

आरसीएस के प्रतिनिधियों को सन्त पापा लियो का सम्बोधन

सन्त पापा लियो 14 वें ने शुक्रवार को वाटिकन में "डिजिटल युग में एक नए मानवतावाद की संभावना" विषय पर विचार विमर्श हेतु रोम में एकत्र हुए इटली के आरसीएस बिजनेस स्कूल के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा लियो 14 वें ने शुक्रवार को वाटिकन में "डिजिटल युग में एक नए मानवतावाद की संभावना" विषय पर विचार विमर्श हेतु रोम में एकत्र हुए इटली के आरसीएस बिजनेस स्कूल के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें सम्बोधित किया।

लक्ष्य सदैव सेवा हो

सन्त पापा ने कहा कि वे इस बिज़नेस स्कूल के प्रतिनिधियों का अभिवादन करते हर्षित थे इसलिये कि ये नैतिकता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बीच संबंधों पर चर्चा द्वारा इस बात पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं कि किस प्रकार संचार माध्यम लोगों की सेवा कर सकता है तथा एल्गोरिदम मात्र एक प्रणाली नहीं बन सकता जो बिना किसी जागरूकता या सचेत विचार के, हमारे तर्क को अंतहीन रूप से पुनरुत्पादित कर उसे मात्र डाटा में परिवर्तित कर देता है।

आरसीएस अकादमी एक बिजनेस स्कूल है, जो अर्थशास्त्र, नवाचार, पत्रकारिता, संचार और खेल जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण और व्यावसायिक विकास पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इस सन्दर्भ में सन्त पापा ने कहा कि आरसीएस अकादमी के प्रशिक्षक भी स्वतः को एक महत्वपूर्ण शैक्षिक चुनौती के समक्ष पाते हैं।

शिक्षा का महत्व

सन्त पापा ने कहा कि "वास्तव में, शिक्षा ही वह चीज़ है जो सभी मनुष्यों की समान गरिमा को सक्रिय और परिवर्तनकारी बनाती है तथा भागीदारी, एकजुटता और स्वतंत्रता के बैनर तले प्रभावी स्थानीय एवं  वैश्विक नागरिकता को बढ़ावा देती है। यही कारण है कि डिजिटल वातावरण में रहने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ गहन रूप से जुड़ने की शिक्षा आवश्यक है, जिसे व्यक्तियों और समुदायों के समग्र विकास से अलग नहीं किया जाना चाहिए।"

इस उद्देश्य के लिए, सन्त पापा ने कहा, हमें सूचना की अधिकता और ज्ञान शून्यता में अमानवीयकरण एवं हेरफेर के नए रूपों के विकास को रोकना होगा, जो विच्छिन्न रूप से शोषण को देखभाल और झूठ को सत्य के रूप में प्रस्तुत करते हैं। अस्तु, सन्त पापा ने कहा, आपका कार्य ज़िम्मेदारी से जानकारी देना और साथ ही, अपने दर्शकों और श्रोताओं को हर चीज़ का आलोचनात्मक मूल्यांकन करने, तथ्यों और राय में अंतर करने और सच्ची ख़बरों को झूठ से अलग करने के लिए सशक्त बनाना है।

सन्त पापा ने कहा कि संदेशों के पीछे के तर्क को पहचानना और उन्हें सुलभ बनाना ज़रूरी है ताकि समग्र सार्वजनिक संवाद को आकार दिया जा सके और ज़िम्मेदारी से सब कार्य सम्पन्न किये जा सकें।

चिन्तन, साहस और दूरदर्शिता

सन्त पापा ने सचेत किया कि आलोचनात्मक चिंतन, निरंतर पुनर्विचार और अपने कार्यों के अर्थ पर सवाल उठाने का साहस न होने से सच्चा मानवतावाद संभव नहीं हो सकता। हम कहाँ जा रहे हैं? हम किसके लिए और क्या काम कर रहे हैं? हम दुनिया को एक बेहतर जगह कैसे बना रहे हैं? ऐसे चिंतन के लिए साहस और दूरदर्शिता की आवश्यकता होती है, क्योंकि न्याय के बिना कोई भविष्य नहीं है।

सन्त पापा ने कहा कि प्रायः कहा जाता है कि "व्यापार तो व्यापार है!" लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आपमें से कोई भी किसी संगठन में इस हद तक डूबा नहीं होता कि वह उसका एक छोटा-सा हिस्सा या एक साधारण कर्मचारी बन कर रह जाये।

जिम्मेदारी और ईमानदारी

"समाचार" प्रसारित करनेवालों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने उनसे अपनी-अपनी भूमिकाओं को ज़िम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए रचनात्मकता और दूरदर्शिता की आवश्यकता है जो संचार को फैशन की भागदौड़, हितों के पूर्वाग्रह और उन वाद-विवादों से मुक्त रखे जो सुनने वालों को शिक्षित नहीं कर पाते।

उन्होंने कहा कि जिन "नई चीज़ों" का हमें सामना करना है, उनके लिए नई सोच और नए दृष्टिकोण की आवश्यकता है, जो उन लोगों को शामिल कर सकें जो सत्ता के तर्क से बहिष्कृत या शोषित हैं।

सन्त पापा ने कहा कि विश्व को ईमानदार और साहसी उद्यमियों तथा संचारकों की आवश्यकता है जो आम भलाई की परवाह करते हों, इसलिए मैं आशा करता हूँ कि आप हमेशा अपनी भूमिका के प्रति सचेत रहेंगे और उन संकीर्ण क्षितिजों से आगे देखेंगे जो तात्कालिक लाभ प्रतीत होते हैं, लेकिन वास्तव में भविष्य को दरिद्र बनाने के तरीके हैं। मेरी मंगलयाचना है कि येसु मसीह का सुसमाचार, जो संसार के लिए सदैव शुभ समाचार है, आपको सदैव प्रेरित करता रहे।

 

 

 

             

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 नवंबर 2025, 11:14