खोज

ब्राज़ील की एक ग़रीब बस्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर) ब्राज़ील की एक ग़रीब बस्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)  

निर्धनों की जयन्ती पर सन्त पापा लियो के ट्वीट सन्देश

काथलिक कलीसिया द्वारा मनाये जा रहे जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में 15 नवम्बर का दिन निर्धनों और हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों के प्रति समर्पित रहा। इस अवसर पर सन्त पापा लियो ने दो ट्वीट सन्देश प्रकाशित किये।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 15 नवम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया द्वारा मनाये जा रहे जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में 15 नवम्बर का दिन निर्धनों और हाशिये पर जीवन यापन करनेवालों के प्रति समर्पित रहा। इस अवसर पर सन्त पापा लियो ने दो ट्वीट सन्देश प्रकाशित किये जो इस प्रकार हैः

ग़रीबों से सीखें

अपने पहले सन्देश में सन्त पापा ने लिखाः हमें ज्ञान के उस स्रोत, गरीबों के अनुभव से बहुत कुछ सीखना है। अपनी शिकायतों को उनके दुख और अभाव से जोड़कर ही हम एक ऐसी फटकार पा सकते हैं जो हमें अपने जीवन को सरल बनाने के लिए प्रेरित करती है। #गरीबोंकीजुबली #दिलेक्सीते

प्रतिकूल परिस्थिति में जीवन

और अपने दूसरे ट्वीट सन्देश में सन्त पापा कहते हैः अत्यंत अनिश्चितताओं में पले-बढ़े, सबसे प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवित रहना सीखा, ईश्वर पर इस विश्वास के साथ भरोसा किया कि कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता, सबसे कठिन क्षणों में एक-दूसरे की मदद की, गरीबों ने बहुत सी ऐसी बातें सीखी हैं जिन्हें वे अपने दिलों में संजोकर रखते हैं। #गरीबोंकीजुबली #दिलेक्सीते

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 नवंबर 2025, 10:37