खोज

संत मार्टिन क्लिनिक का उद्घाटन करते पोप लियो 14वें संत मार्टिन क्लिनिक का उद्घाटन करते पोप लियो 14वें  (@Vatican Media)

पोप ने संत पेत्रुस प्राँगण में संत मार्टिन क्लिनिक का उद्घाटन किया

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्तंभों के नीचे, वाटिकन चैरिटी विभाग की ओर से रेडियोलॉजी सेवा के साथ स्वास्थ्य देखभाल की नई सुविधा, गरीबों और सड़कों पर रहनेवाले लोगों को समय पर रोग-निदान प्रदान करना है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 (रेई) : पोप लियो 14वें ने 14 नवम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्तंभों के नीचे संत मार्टिन क्लिनिक का उद्घाटन किया। यह मदर ऑफ मर्सी क्लिनिक (करूणा की माता) के उद्घाटन के दस साल बाद और रविवार, 16 नवंबर को पड़नेवाले विश्व गरीब दिवस की पूर्व संध्या पर हो रहा है। चैरिटी सेवा विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दो नए कमरे और एक नई रेडियोलॉजी सेवा शामिल है। अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन की बदौलत, इससे निमोनिया, हड्डियों के फ्रैक्चर, ट्यूमर, अपक्षयी रोगों, गुर्दे की पथरी और आंतों की रुकावटों का शीघ्र और सटीक निदान हो सकेगा—ऐसी बीमारियाँ जिन्हें अक्सर गरीबी में रहनेवालों में अनदेखा कर दिया जाता है। शीघ्र निदान उचित उपचार को समय पर शुरू करने में सक्षम करेगा, जिससे उन लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी जिनके पास कुछ भी नहीं है।

मदर ऑफ मर्सी क्लिनिक, उन लोगों के लिए एक मददगार है जो इलाज कराने में असमर्थ हैं। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्तंभों के दाईं ओर, बेघर लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए 2017 में पोप फ्राँसिस द्वारा स्थापित किया गया है।

गरीबों में येसु का चेहरा

वाटिकन सिटी के गवर्नरेट के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता निदेशालय के सहयोग से निर्मित एक सुविधा, जो सहायता चाहनेवालों के लिए व्यापक देखभाल प्रदान करती है। ये ऐसे स्थान हैं जहाँ लोगों का स्वागत और देखभाल की जाती है, जिससे उन गरीबों की मदद हो पाती है जो चैरिटी कार्यालय का दरवाज़ा खटखटाते हैं। पोप के दानदाता विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल कॉनराड क्राएस्की ने कहा, "उनमें हम एक बेघर या गरीब व्यक्ति को नहीं, बल्कि येसु का चेहरा देखते हैं।"

मुफ्त चिकित्सा

इस प्रकार, संत मार्टिन क्लिनिक, करुणा की माता क्लिनिक का पूरक है, जो गरीबी, हाशिए पर या कठिनाई में जी रहे लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है, और सीधे सुसमाचार और कलीसिया के सामाजिक सिद्धांतों पर आधारित है। पोप के इस चैरिटी क्लिनिक में, 120 स्वयंसेवी डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं के सहयोग से हर महीने 2,000 से ज़्यादा स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। सबसे गरीब समुदायों में 139 विभिन्न राष्ट्रीयताओं के लगभग 10,000 लोगों को सेवा प्रदान की जाती है। आज तक, ज़रूरतमंदों को 1,02,060 स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जा चुकी हैं और 141,200 दवाओं के पैकेज वितरित की गई हैं।

इन दोनों क्लीनिकों के द्वारा, गरीबों को सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सा जाँच, दंत चिकित्सा, रक्त परीक्षण और रेडियोलॉजी जाँच की सुविधा मिलती रहेगी। चश्मे और श्रवण यंत्र भी दान किए जाएँगे। इस तरह, निःशुल्क दान की गई निर्धारित दवाएँ सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुँचाई जाएँगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 नवंबर 2025, 14:25