एम्प्लॉयर्स परिवारों के करीब रहें, सुरक्षा सुनिश्चित्त करें
वाटिकन सिटीवाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 दिसम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में गुरुवार, 18 दिसंबर को इटली के रोजगार सलाहकार संघ के सदस्यों को सम्बोधित शब्दों में सन्त पापा लियो 14 वें ने परिवारों के करीब रहने तथा प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा सुनिश्चित्त करने का आग्रह किया।
कर्मचारियों की मदद करें
सन्त पापा ने कहा कि विभिन्न कम्पनियों एवं फैक्टरियों में नौकरियाँ करनेवाले कर्मचारियों के परिवारों को अधिक मदद की ज़रूरत रहती है, विशेष रूप से उन कर्मचारियों के परिवारों को जिनमें नन्हें बच्चे, बीमार एवं बुजुर्ग रहते हैं।
रोज़गार सलाहकारों की पंजिका के संघ की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रोजगार सलाहकारों के इतालवी आदेश के प्रतिनिधियों ने सन्त पापा से मुलाकात की थी। रोज़गार, श्रम सम्बन्धी कानून और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों में उक्त संघ एम्प्लॉयमेंट कंसल्टेंट कंपनियों को समर्थन प्रदान करता है।
मानव गरिमा का सम्मान ज़रूरी
सन्त पापा ने अपने सम्बोधन में कार्यस्थलों पर मानव गरिमा के सम्मान और कर्मचारियों की सुरक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया। अपने पूर्वाधिकारी परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस एवं सन्त जॉन पौल द्वितीय के शब्दों को दुहराते हुए उन्होंने कहाः "किसी भी काम का केन्द्र न तो धन होना चाहिये, न मार्केट के नियम और न ही लाभ बल्कि मानव व्यक्ति, परिवार और उनकी भलाई होनी चाहिये, क्योंकि बाकी सबकुछ गौण और अतिरिक्त है।"
सन्त पापा ने इस तथ्य पर बल दिया कि रोज़गार सलाहकारों को युवा परिवारों, छोटे बच्चों वाले माता-पिता या उन लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करनी चाहिए, जिन्हें अपनी नौकरी के बावजूद बुज़ुर्ग या बीमार रिश्तेदारों की देखभाल करनी पड़ती है।
उन्होंने आगे कहा, "ये ऐसी ज़रूरतें हैं जिन्हें कोई भी सभ्य समाज न तो भूल सकता और न ही नज़रअन्दाज़ कर सकता है। उन्होंने कहा, "आपके पास उन लोगों की मदद करने का ज़रिया है जो इन्हें पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं।"
टेक्नोलॉजी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता
तीव्र गति पकड़ती नवीन तकनीकी की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए सन्त पापा ने कहाः "आज, ऐसे माहौल में जहाँ टेक्नोलॉजी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता तेज़ी से हमारी गतिविधियों को प्रतिबंधित और नियंत्रित कर रही हैं, यह सुनिश्चित्त करना नितान्त आवश्यक है कि रोज़गार प्रदान करनेवाली कम्पनियाँ इन्सानियत एवं भाईचारे को अहमियत दें।"
सुरक्षा का ध्यान रखें
नौकरी की जगहों पर मौतों को रोकने का आह्वान करते हुए सन्त पापा ने रोज़गार सलाहकारों को प्रोत्साहन दिया कि वे अपने नेक काम को जारी रखें ताकि कार्यस्थलों पर दुर्घटनाओं एवं मौतों को रोका जा सके।
सन्त पापा ने खेद व्यक्त किया और कहा, "जो स्थल सदैव जीवन के होने चाहिये, जहाँ लोग हर दिन अपना ज़्यादातर समय बिताते हैं और अपनी ऊर्जा का एक बड़ा हिस्सा खर्च करते हैं—वे अक्सर मौत और वीरानी की जगहें बन जाती हैं।"
सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों का उल्लेख कर उन्होंने कहा, "काम की जगह पर सुरक्षा उस हवा की तरह है जिसमें हम सांस लेते हैं: हमें इसकी अहमियत तभी पता चलती है जब इसकी बहुत कमी होती है, और तब तक हमेशा बहुत देर हो चुकी होती है!"
सन्त पापा लियो ने कहा, "इलाज करने से बेहतर है बचाव करना और यही आपकी कीमती ट्रेनिंग योगदान का मकसद होना चाहिये।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
