खोज

2025.12.17 संत पापा लियो ने संत पापा पॉल षष्टम हॉल में बीमारों और दिव्यांग लोगों से मुलाकात की 2025.12.17 संत पापा लियो ने संत पापा पॉल षष्टम हॉल में बीमारों और दिव्यांग लोगों से मुलाकात की  (@Vatican Media)

संत पापा लियो बीमारों से: क्रिसमस की खुशी आप सभी के साथ रहे

संत पापा पॉल षष्टम हॉल के अंदर एक “छोटी, थोड़ी ज़्यादा व्यक्तिगत” मुलाकात में, संत पापा लियो 14वें ने बीमारों और दिव्यांग लोगों का स्वागत किया और खास आशीर्वाद दिया और कामना की कि “क्रिसमस के मौसम की खुशी उनके साथ, उनके परिवारों और उनके प्रियजनों के साथ रहे।”

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 17  दिसंबर 2025 : संत पापा लियो ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आम दर्शन समारोह से पहले, संत पापा पॉल षष्टम हॉल में बीमारों और दिव्यांग लोगों से मुलाकात की।

हालांकि आम दर्शन में संत पापा के पास का एक हिस्सा आम तौर पर बीमार लोगों के लिए रिज़र्व रहता है, लेकिन संत पापा ने बताया कि इस हफ़्ते खराब मौसम की वजह से उन्हें एक छोटी, "थोड़ी ज़्यादा व्यक्तिगत मुलाकात" का अवसर दिया गया था।

संत पापा लियो ने कहा, "हम आपको मौसम से थोड़ा बचाना चाहते थे: खासकर ठंड से।" उन्होंने कहा, "बारिश नहीं हो रही है, लेकिन शायद इस तरह आप थोड़ा ज़्यादा आराम महसूस करेंगे।"

बीमारों से मिलते हुए संत पापा लियो 14वें
बीमारों से मिलते हुए संत पापा लियो 14वें   (@Vatican Media)

मौजूद लोगों को आम दर्शन के लिए बाहर जाने का मौका देते हुए, संत पापा ने कहा कि वे इस मुलाकात का फ़ायदा उठाकर उनका स्वागत करना चाहते हैं, उन्हें आशीर्वाद देना चाहते हैं, और क्रिसमस छुट्टियों के लिए एक खास शुभकामनाएँ देना चाहते हैं, और प्रभु से प्रार्थना करना चाहते हैं कि "इस छुट्टियों के मौसम की खुशी आप सभी, आपके परिवारों और आपके प्रियजनों के साथ रहे।"

उन्होंने आगे कहा, "आप हमेशा प्रभु के हाथों में रहें, भरोसे के साथ, इस प्यार के साथ जो सिर्फ़ ईश्वर ही हमें दे सकते हैं।"

संत पापा ने वहां मौजूद सभी लोगों के पास जाकर हरएक का अभिवादन किया और फिर आम सभा के लिए संत पेत्रुस प्रांगण की ओर बढ़ गए।

पापा मोबाईल में संत पेत्रुस के प्रांगण की ओर बढञते हुए संत पापा लियो 14वें
पापा मोबाईल में संत पेत्रुस के प्रांगण की ओर बढञते हुए संत पापा लियो 14वें   (@Vatican Media)

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 दिसंबर 2025, 15:06