खोज

सन्त पापा लियो 14 वें मिले फिल्म निर्माता बेनिनी से, 04.12.2025 सन्त पापा लियो 14 वें मिले फिल्म निर्माता बेनिनी से, 04.12.2025   (ANSA)

सन्त पेत्रुस एकालाप प्रीमियर से पूर्व बेनिनी मिले सन्त पापा से

वाटिकन में गुरुवार को सन्त पेत्रुस पर एकालाप प्रीमियर से पूर्व सिनोमा कलाकार, अभिनेता और फिल्म निर्माता रोबेर्तो बेनिनी ने सन्त पापा लियो 14 वें से मुलाकात की।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 दिसम्बर 2025 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में गुरुवार  को सन्त पेत्रुस पर एकालाप प्रीमियर से पूर्व सिनोमा कलाकार, अभिनेता और फिल्म निर्माता रोबेर्तो बेनिनी ने सन्त पापा लियो 14 वें से मुलाकात की।  

मोनोलॉग

गुरुवार सन्ध्या सन्त पापा ने बेनिनी के आने वाले मोनोलॉग “पीटर: ए मैन इन द विंड” के कुछ हिस्से देखे। इसका निर्माण वाटिकन मीडिया के साथ मिलकर किया गया है तथा जो इतालवी टेलेविज़न पर दर्शाया जा रहा है।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय द्वारा टेलीग्राम पर जारी एक नोट के अनुसार, बेनिनी की वाटिकन भेंट “पीटर: ए मैन इन द विंड” के इतालवी टेलेविज़न पर प्रसारित होने से पूर्व सम्पन्न हुई। यह बेनिनी का एक मोनोलॉग है जिसे वाटिकन मीडिया के सहयोग से निर्मित किया गया है तथा सर्वप्रथम रोम के माक्सी म्यूजियम में प्रस्तुत किया गया था।

आपसी बातचीत

सन्त पापा ने इस प्रस्तुति के कई हिस्से देखे और कहा, “यह अति सुन्दर है कि यह प्रेम के बारे में है।” प्रस्तुति के प्रदर्शन से पूर्व उन्होंने बेनिनी के साथ सिनेमा पर बातचीत की, जिसमें बेनिनी की ऑस्कर जीतने वाली फिल्म लाइफ़ इज़ ब्यूटीफुल और फ्रैंक कैपरा की इट्स अ वंडरफुल लाइफ़ शामिल रहीं। सन्त पापा ने बताया कि ये दोनों ही फिल्में उनकी पस्न्दीदा फिल्मों में से हैं।  

सन्त पापा एवं बेनिनी के बीच बातचीत में सन्त पेत्रुस तथा दान्ते एवं सन्त अगस्टीन की कृतियों जैसे डिवाइन कॉमेडी एवं कन्फेशंस का ज़िक्र किया गया।

इस अवसर पर वाटिकन संचार विभाग के पाओलो रूफिनी, वाटिकन मीडिया के निर्देशक स्टेफानो दी अगोस्तीनो तथा बेनिनी की टीम के सदस्य  भी उपस्थित थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 दिसंबर 2025, 10:55