इतालवी काथलिक एक्शन समूह के युवाओं से सन्त पापा लियो
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 दिसम्बर 2025 ((रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में शुक्रवार को सन्त पापा लियो 14 वें ने इतालवी काथलिक एक्शन समूह के युवाओं तथा उनके साथ आये शिक्षकों, अभिभावकों एवं सहयोगियों का अभिवादन कर उन्हें अपना सन्देश दिया।
धन्यवाद ज्ञापन
सन्त पापा ने कहा कि यह अति सुन्दर तथ्य है कि ख्रीस्तजन्म के महापर्व से कुछ ही दिन पूर्व वे उनसे मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने कहाः "मैं आपको उस जोश के लिए धन्यवाद देता हूँ जो आप दिखाते हैं और जो काथलिक एक्शन समूह की खूबसूरती को दर्शाता है। आपकी पहचान इसी में है कि आप येसु के शिष्य हैं, उनके सुसमाचार के साक्षी हैं और सम्पूर्ण कलीसिया की तीर्थयात्रा में उसके सहयात्री हैं।"
हर किसी के लिये जगह बनायें
सन्त पापा ने कहा कि आगमन काल के दौरान सभी ने घरों में, स्कूल में और अपनी-अपनी पल्लियों में येसुजन्म का दृश्य तैयार किया होगा। "जब आप सन्त योसफ और पवित्र कुँवारी मरियम, चरवाहों, गधों एवं और बैलों को देखते हैं, तो आप इस साल अपने समूह की तीर्थयात्रा के शीर्षक को सच होते हुए देखते हैं, और वह यह कि "हर किसी के लिए जगह है।"
सन्त पापा ने कहा कि सचमुच में यदि हम येसु पर विश्वास करते हैं तो हम हर इंसान, हर बच्चे, हर युवा और हर बुज़ुर्ग के लिए जगह बनाते हैं। जब ईश पुत्र ने इस धरा पर जन्म लिया तो उन्हें किसी घर में जगह नहीं मिली इसलिये वे हमारे दिलों पर दस्तक देते हैं ठीक वैसे ही जैसे वे प्रेम से सबका स्वागत करने के लिए अपना दिल खोलते हैं।
अस्तु, सन्त पापा ने कहाः "जब आप क्रिसमस के गऊशाले के सामने प्रार्थना करें, तो उन फरिश्तों की तरह बनने के लिए की विनती करें जो सभी को ईश्वर की महिमा और शांति का ऐलान करते हैं। यह शांति हर शुभचिन्तक व्यक्ति की प्रतिज्ञा होनी चाहिये, खासकर हम ख्रीस्तीयों की, जिन्हें न सिर्फ अच्छा बनने के लिए बुलाया गया है, बल्कि हर दिन बेहतर बनने के लिए भी बुलाया गया है।"
शांति निर्माता बनें
सन्त पापा ने कहा कि येसु का जन्म शांति के राजकुमार का जन्म है जो हमें शांति शब्द का सच्चा मर्म समझाता है। शांति जो कि युद्ध की अनुपस्थिति ही नहीं है बल्कि लोगों के बीच न्याय पर आधारित मैत्री है।
सन्त पापा ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि यह शांति लड़ाई-झगड़े वाले देशों के लिए हो, लेकिन "हमें याद रखना चाहिए कि मेल-मिलाप और सम्मान हमारे रोज़ाना के रिश्तों से, घर पर, गिरजाघरों में, अपने स्कूल के दोस्तों और खेल के मैदानों में और हमारे हर इशारे और हमारी हर बात से शुरू होता है।" अस्तु, "क्रिसमस की पवित्र रात से पहले, आप एक ऐसे इंसान के बारे में सोचें जिसके साथ आप शांति बना सकें: यह दुकानों से खरीदे जा सकने वाले तोहफ़ों से ज़्यादा कीमती तोहफ़ा होगा, क्योंकि शांति एक ऐसा तोहफ़ा है जो सच में सिर्फ़ दिल में ही मिल सकता है। शांति कायम रखना एक बेहतरीन “काथलिक कर्म” है, क्योंकि यही वह काम है जो हमें दुनिया का उद्धार करने वाले येसु का गवाह बनाता है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here
