खोज

फौस्ता स्पेरांत्सा द्वारा लिखी किताब का विमोचन फौस्ता स्पेरांत्सा द्वारा लिखी किताब का विमोचन  

कार्डिनल परोलिन ने विभाजन नहीं एकता की अपील की है

फौस्ता स्पेरांत्सा द्वारा लिखी किताब "प्यास की चेतना। भू-राजनीति, अधिकार, कला और अध्यात्म के बीच पानी" के विमोचन के अवसर पर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए यूक्रेन की स्थिति, अफ्रीका में अपनी यात्रा और वाटिकन के धर्माध्यक्षीय विभाग में तीन महिलाओं की नियुक्ति पर प्रकाश डाला।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कार्डिनल परोलिन ने बुधवार को पत्रकारों के सामने यूक्रेन की स्थिति, अफ्रीका में पिछले दिनों अपनी यात्रा एवं वाटिकन कूरिया में तीन महिलाओं की नियुक्ति पर चर्चा की।

वाटिकन राज्य सचिव ने अपनी बात रोम में परमधर्मपीठ के लिए इताली राजदूतावास में कही जहाँ वे जल संकट पर अपना वक्तव्य पेश कर रहे थे जो सबसे अधिक गरीब देशों को प्रभावित करता है।

यूक्रेन के लिए लगातार चिंता

कार्डिनल परोलिन ने कहा, "संत पापा यूक्रेन जाना चाहते हैं और वे जितनी जल्दी हो सके वहाँ जायेंगे।" कार्डिनल ने इस बात की पुष्टि दी कि संत पापा युद्ध से पीड़ित लोगों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त करने के लिए कीएव जाना चाहते हैं। पर इस समय कनाडा में आगामी प्रेरितिक यात्रा महत्वपूर्ण है और यह निश्चित हो चुकी है।

यूक्रेन में युद्ध का वैश्विक स्तर पर प्रभाव तथा इसके कारण यूरोपीय सरकारों में उथल-पुथल के बारे किये गये सवाल का उत्तर देते हुए कार्डिनल ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि वर्तमान विश्व परिदृश्य में, सरकार जितनी अधिक स्थिर होती है, उतनी ही वह कई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होती है, ये युग की चुनौतियाँ हैं। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि इस युद्ध से भोजन और ऊर्जा दोनों के मामले में एक संकट पैदा हो जायेंगे। अतः स्पष्ट है कि जब कोई ऐसी परिस्थिति की जिम्मेदारी लेता है तो समाधान निकाला जा सकता है, हम सभी को विभाजित नहीं बल्कि एक साथ कार्य करना चाहिए।"

अफ्रीका की यात्रा

पिछले दिनों अफ्रीकी देशों में अपनी यात्रा के बारे कार्डिनल ने कहा, "मैं कोंगो और दक्षिणी सूडान गया था ताकि मैं दोनो देशों के लोगों को यह यकीन दिला सकूँ कि संत पापा वहाँ जाना चाहते थे। यात्रा सिर्फ उनके स्वास्थ्य की स्थिति के कारण स्थगित हो गई।" कार्डिनल पारोलिन ने बतलाया कि बारिश के मौसम से बचने के लिए एक उपयुक्त समय का चयन किया जाना चाहिए, जिससे पोप की यात्रा मुश्किल न हो।

वाटिकन में महिलाओं की नियुक्ति

कार्डिनल परोलिन ने वाटिकन के धर्माध्यक्षीय विभाग में तीन महिलाओं की नियुक्ति पर अपना विचार प्रस्तुत किया जिनकी नियुक्ति की घोषणा बुधवार को हुई। उन्होंने कहा, "महिला जगत के लिए कलीसिया का खुलापन जारी है।" उन्होंने गौर किया कि इस कार्यालय के लिए अब तक किसी महिला की नियुक्ति नहीं की गई थी जो धर्माध्यक्षों की नियुक्ति हेतु पोप को प्रस्तुत किए जानेवाले दस्तावेज (डोजियर) तैयार करने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि विभाग में महिलाओं की नियुक्ति रोमन कूरिया में सुधार कार्य के तहत हुई है जिसको संत पापा फ्राँसिस ने प्रेरितिक संविधान प्रेदिकाते एवंजेलियुम प्रकाशित कर लागू किया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 July 2022, 17:18