खोज

जिनिवा में मानवाधिकार समिति का 52 वाँ सत्र, 07.03.2023 जिनिवा में मानवाधिकार समिति का 52 वाँ सत्र, 07.03.2023  (ANSA)

परमधर्मपीठ: निकारागुआ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की ओर लौटे

जिनिवा स्थित मानवाधिकार सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय समिति के 52 वें सत्र में, बुधवार को, परमधर्मपीठ के प्रतिनिधि और वाटिकन के वरिष्ठ महाधर्माध्यक्ष फोरतुनातुस नवाचूकवू ने मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ में शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का आह्वान किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

जिनिवा, शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज़): जिनिवा स्थित मानवाधिकार सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय समिति के 52 वें सत्र में, बुधवार को, परमधर्मपीठ के प्रतिनिधि और वाटिकन के वरिष्ठ महाधर्माध्यक्ष फोरतुनातुस नवाचूकवू ने मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ में शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का आह्वान किया। उन्होंने देश में राजनीतिक और नागरिक स्वतंत्रता पर हमलों, मनमानी गिरफ्तारी और निर्वासन के साथ-साथ हिंसा को मिले प्रश्रय पर परमधर्मपीठ की गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इससे स्थानीय काथलिक कलीसिया भी प्रभावित हुई है।

बातचीत की कमी

राष्ट्रों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि परमधर्मपीठीय प्रतिनिधिमंडल ने निकारागुआ पर मानवाधिकार विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर ध्यान दिया है और पूरे देश में हिंसा के बढ़ने और हाल के वर्षों में अधिकारियों और नागरिक समाज के बीच आपसी बातचीत की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "गहन चिंता के साथ हमने रिपोर्ट में पढ़ा कि निकारागुआ में सामाजिक-राजनीतिक स्थिति और मानवाधिकारों में गिरावट आई है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण सभाओं और संघों पर बढ़ते प्रतिबंधों के साथ-साथ सरकार की आलोचना करनेवाले पत्रकारों, मानवाधिकार के रक्षकों तथा मानवाधिकार संघों के सदस्यों के साथ-साथ काथलिक कलीसिया के सदस्यों के खिलाफ के दमनकारी उपायों  का इस्तेमाल किया जा रहा है।"

दमनकारी उपाय समाप्त हों

महाधर्माध्यक्ष ने चिन्ता ज़ाहिर की कि कुछ राजनयिकों के निकारागुआ से निष्कासन के अलावा, मनागुआ में कार्यरत प्रेरितिक राजदूत महाधर्माधय्क्ष वाल्डेमार स्टैनिस्लाव सोमरटैग, और मदर तेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी पर प्रतिबन्ध सहित, हाल ही में माटागाल्पा के धर्माध्यक्ष रोलान्दो आल्वारेज़ को दी गई 26 वर्षीय कैद की सज़ा पर उन्हें खेद है। इसके अतिरिक्त, 300 से अधिक निकारागुआ के नागरिकों की राष्ट्रीयता छीन ली गई है जिनमें मानागुआ के सहयोगी धर्माध्यक्ष सिल्वो जोसे बायेज़ भी शामिल हैं। इनमें से 222 को संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्वासित किया गया है"।

सन्त पापा फ्राँसिस की अपील को दुहराते हुए परमधर्मपीठ के प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष नवाचूकवू ने "वैमनस्यता  पर काबू पाने और पार्टियों के बीच रचनात्मक बातचीत हेतु स्थान तलाशने तथा सभी लोगों की गरिमा और अधिकारों के सम्मान के आधार पर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की वापसी की नींव रखी जाने के लिये निकारागुआ की सरकार का आह्वान किया।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 March 2023, 11:31