आगामी सिनॉड के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रत्येक विश्वासी निमंत्रित
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 सितंबर 2023 (रेई) : विश्वभर के धर्माध्यक्षों को पत्र भेजते हुए कार्डिनल मारियो ग्रेच ने विश्वासियों को आमंत्रित किया है कि वे सिनॉड की 16वीं महासभा के लिए प्रार्थना करें जो वाटिकन में 4 अक्टूबर को शुरू होगा।
सिनॉड के महासचिवालय के महासचिव कार्डिनल मारियो ग्रेच ने पूरे विश्व के धर्माध्यक्षों को एक पत्र भेजा है और सिनॉड महासभा की तैयारी में प्रार्थना के महत्व पर जोर दिया है।
कार्डिनल ने कहा है कि सिनॉड महासभा मूल रूप से आध्यात्मिक कार्यक्रम है जो प्रार्थना एवं पवित्र आत्मा को सुनने पर केंद्रित है।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने और स्थानीय समुदायों से सभा के सदस्यों के लिए प्रार्थनामय सहयोग की खोज करने हेतु महासभा के सचिव ने एक प्रार्थना तैयार किया है जिसको खासकर, रविवार को मिस्सा के अंत में पढ़ा जाएगा।
पत्र
धर्माध्यक्षों को सम्बोधित पत्र में कार्डिनल ग्रेच ने जोर दिया है कि सिनॉड एक प्रार्थना और सुनने का अवसर है जो न केवल सिनॉड के प्रतिभागियों पर बल्कि हरेक बपतिस्मा प्राप्त व्यक्ति एवं स्थानीय कलीसिया पर लागू होता है।
कार्डिनल ने धर्माध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे अपने समुदायों में प्रार्थना प्रयासों का संचालन करें और कहा कि प्रार्थना एक तरह से धर्माध्यक्षों के साथ सहभागिता है एवं विश्वव्यापी कलीसिया के प्रति स्नेह का चिन्ह है।
प्रार्थना के चार चेहरे
उन्होंने सिनॉड की पृष्टभूमि पर प्रार्थना के चार पहलुओं के बारे बतलाया है। पहला है सुनना।
कार्डिनल ग्रेच ने कहा कि प्रार्थना ईश्वर के वचन एवं पवित्र आत्मा को सुनने से शुरू होती है, क्योंकि "आत्मा की आवाज कलीसियाई विवेक के लिए अनिवार्य शर्त है।"
उसके बाद आराधना पर प्रकाश डालते हुए कार्डिनल ने मौन आराधना के महत्व पर जोर दिया जिसके द्वारा हम कलीसिया के लिए ईश्वर की वाणी और पवित्र आत्मा की आवाज सुन सकते हैं।
निवेदन प्रार्थना के संबंध में उन्होंने कहा कि यह ईश्वर को हमारी इच्छा के अनुसार झुकाना नहीं हैं बल्कि "प्रभु से अपने जीवन देनेवाली आत्मा की शक्ति से हमारे दिलों को प्रबुद्ध करने की याचना करना है ताकि हम उसकी इच्छा को समझ सकें और उसे पूरा कर सकें।"
अंततः कार्डिनल ग्रेच ने धन्यवाद ज्ञापन के संबंध में, कृतज्ञता को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "धन्यवाद की प्रार्थना एक सच्ची 'चिकित्सा' है जो हमें अपने आप में वापसी से खुलेपन की ओर ले जाती है जो उन सभी चीजों की खोज में सक्षम है जिनके माध्यम से ईश्वर अपनी कलीसिया में काम करना जारी रखते हैं।"
प्रार्थना का महत्व
कार्डिनल ग्रेच ने 1 अक्टूबर, सामान्य काल के 25वें रविवार को सभी लोगों को धर्मसभा के लिए प्रार्थना करने हेतु आमंत्रित किया।
उन्होंने धर्मसभा यात्रा में धर्माध्यक्षों के नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें आत्मा के मार्गदर्शन और ईश्वर के वचन में पाए जानेवाले आनंद का आह्वान करते हुए, उनकी प्रेरिताई हेतु अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।
सभी का आह्वान
यह पत्र पूर्वी काथलिक कलीसिया सुई यूरिस के नेताओं को भी दिया गया था ताकि वे अपनी धार्मिक परंपराओं का सम्मान करते हुए, अपने दिव्य समारोहों में समान स्तुति और मध्यस्थ प्रार्थना को शामिल कर सकें।
कार्डिनल ग्रेच की अपील धर्मसभा की आध्यात्मिक प्रकृति को उजागर करने और ईश्वर के समस्त लोगों को प्रार्थना में शामिल करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
अन्य पहलों में, धर्मसभा को समर्पित मासिक प्रार्थना के लिए पोप की प्रार्थना के विश्व नेटवर्क और यूआईएसजी के सहयोग से एक वेबसाइट की स्थापना, धर्मसभा के शुरू होने से पहले 30 सितंबर को एक विश्वव्यापी प्रार्थना सभा और 1 से 3 अक्टूबर तक सिनॉड सदस्यों के लिए एक आध्यात्मिक साधना शामिल है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here