खोज

मलांकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी, परमाध्यक्ष बेसलिओस मारथोमा मैथ्यू तृतीया मलांकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी, परमाध्यक्ष बेसलिओस मारथोमा मैथ्यू तृतीया  

पोप फ्राँसिस भारत की मलांकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष से मिलेंगे

संत पापा फ्राँसिस 11 सितम्बर को भारत में मलांकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी, परमाध्यक्ष बेसलिओस मारथोमा मैथ्यू तृतीया से मुलाकात करेंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 सितंबर 2023 (रेई) : वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि संत पापा फ्राँसिस 11 सितम्बर को भारत में मलांकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी, परमाध्यक्ष बेसलिओस मारथोमा मैथ्यू तृतीया से मुलाकात करेंगे।  

संत पापा के साथ व्यक्तिगत मुलाकात के बाद परमाध्यक्ष बेसलिओस मारथोमा मैथ्यू तृतीया, ख्रीस्तीय एकता को बढ़ावा देने के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग का दौरा करेंगे।

संत पापा से मुलाकात करने से पहले, मलांकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी ने रोम  रहनेवाले मलांकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियाई कलीसिया समुदाय के साथ संत पौल महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

सोमवार को होनेवाली मुलाकात सीरियाई कलीसिया के सर्वोच्च अधिकारी की वाटिकन में पहली मुलाकात होगी, जो अपने पूर्वाधिकारी बेसलियोस मारथोमा पौलुस द्वितीय की यात्रा की 10वीं वर्षगाँठ होगी। परमाध्यक्ष बेसलिओस मारथोमा मैथ्यू तृतीया 2021 में परमाध्यक्ष चुने गये थे।

यह भारत की मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियाई कलीसिया के काथलिकों की रोम की पहली यात्रा की 40वीं वर्षगांठ  भी है।

 

09 September 2023, 16:22